संभागायुक्त और आई.जी ने कृषि उपज मंडी पहरूआ मतगणना स्थल का किया निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी: लोकसभा निर्वाचन 2024 की तैयारियों के मद्देनजर संभागायुक्त श्री अभय वर्मा और पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर अनिल सिंह कुशवाह गुरूवार को कृषि उपज मंडी पहरुआ में मतगणना स्थल और यहां के स्ट्रांग रूम एवं परिसर का निरीक्षण किया। यहां उन्होने स्ट्रांग रूम में लगाये गए सी.सी.टी.व्ही कैमरों से हो रही सतत निगरानी व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। साथ ही उन्होंनें यहां मतगणना से संबंधित सभी जरूरी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थांए निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन मौजूद रहे।

संभागायुक्त श्री वर्मा द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में बनने वाले मतगणना स्थल, सामग्री वितरण एवं जमा स्थल सहित लोकसभा चुनाव से संबंधित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर व्यवस्थाएं चाक -चौबंद रखनें के निर्देश दिए। ग्रीष्मकाल मे होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान मे रखते हुए साफ- सफाई सहित पेयजल की समुचित व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती साधना परस्ते, एस.डी.एम कटनी प्रदीप कुमार मिश्रा, एस.डी.एम बहोरीबंद राकेश कुमार चौरसिया, एडिशनल एस.पी संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग शारदा सिंह, निगमायुक्त विनोद कुमार शुक्ला, उपायुक्त पवन अहिरवार, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक सहित नगर निगम राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें