एसपी के आदेश की अवहेलना,5 साल से एक ही थाना में जमे हैं पुलिस कर्मी, आदेश के दो महीने बाद भी नहीं छोड़ा जा रहा थाना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर: एक ऐसा विभाग जो की नियम कानून का पालन करवाने के लिए जाना जाता है,लेकिन जिस तरह से ट्रांसफर होने के दो महीने बाद भी कुछ पुलिस कर्मियों को न तो पुलिस अधीक्षक के आदेश की न ही चुनाव आयोग के नियमों की परवाह है,अब ऐसे में कानून के इन रखवालों से लोग किस तरह के नियम कानून की उम्मीद करेंगे ? वैसे तो नियमो की मानें तो एक ही जिले में 3 साल ड्यूटी करने के बाद दूसरे थाना या फिर दूसरे जिले में ट्रांसफर हो जाना चाहिए,लेकिन यहां तो 5 साल हो गए लेकिन लगता है इनके लिए नियम कानून कोई मायना नहीँ नहीं रखता है। पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने 18 जनवरी 2024 को एक ट्रांसफर आदेश जारी किया था जिसमे आधा सैकड़ा से ज्यादा आरक्षकों और प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर किया गया था,लेकिन आज भी बहुत से पुलिस कर्मी ट्रांसफर आदेश जारी होने के दो महीने बाद भी उसी थाना में कुंडली मारकर बैठे हैं,हलाकि बहुत से पुलिस कर्मियों ने ट्रांसफर लिस्ट के हिसाब से दूसरे थानों में अपनी आमद देकर ड्यूटी भी सुरु कर दी ,

एक नजर यहाँ भी 

वहीं यदि एक नजर सिहोरा अनुभाग के सिहोरा ,खितौला ,गोसलपुर मझोली मझगवां थानों में पदस्थ पुलिस कर्मियों पर डाली जाये इन थानों में इस तरह के पुलिस कर्मियों को देखा जा सकता है, जिन्होंने ट्रांसफर आदेश के दो महीने बाद भी  अभीतक उसी थाने में अंगद के पैर की तरह जमे हुए हैं।

एक ही थाना में 5 साल से जमे है पुलिस कर्मी 

गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह ने 18 जनवरी के दिन आदेश जारी करते हुए एक ही थाने में 5 वर्ष पूर्ण कर चुके 53अधिकारी/ कर्मचारियों का तबादला आदेश जारी किया था लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेश के दो महीने के बाद भी अधिकांस पुलिस कर्मीं उसी थाना में जमे है जहां से उनकाट्रांसफर हुआ था।आखिर क्या बजह है की जबलपुर पुलिस अधीक्षक के आदेश कीअवहेलना की जा रही है ?चर्चा तो यह भी है कीपुलिस कर्मियों का अभी तक थाना से मोह नहीं छूटा है ,तो वहीं तबादला के समय कुछ पुलिसकर्मियों ने तो जुगाड़ करके मनमाफिक थानाभी पा लिया है उसके बाद भी उनकी रवानगी क्यों नहीं की जा रही है?

इनका कहना है, जहां से ट्रांसफर होकर आना था वहां से बल आया नहीं अब ऐसे में इनको छोड़ दिया जायेगा तो एक दम से थाना में बल की कमी आ जायेगी।

एसडीओपी सिहोरा ,पारुल शर्मा


इस ख़बर को शेयर करें