1 अप्रैल से स्कूलों मैं फिर सुनाई देगी घंटी, नवीन शिक्षा सत्र  2024_25 का होगा आगाज

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद_ सरकारी व निजी स्कूलों में 1 अप्रैल से फिर घंटी सुनाई देगी। स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र एक अप्रैल से शुरू होगा। इसके लिए स्कूलों के लिए नवीन शिक्षा सत्र 2024-25 में नामांकन एवं पुनर्भ्यास संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
नवीन शिक्षा सत्र को लेकर गुरुवार को जन शिक्षा केंद्र स्लीमनाबाद मैं शाला प्रभारियों की बैठक आयोजित की गई।
जिसमे जन शिक्षक डॉ दिलीप त्रिपाठी ने नवीन शिक्षा सत्र को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जन शिक्षक ने कहा कि नवीन शिक्षा सत्र मैं पहले एक माह तक विद्यार्थियों को बुनियादी शिक्षा के लिए पुनर्भ्यस कराया जाएगा। इसके बाद जून में जब स्कूल खुलेंगे तो नई कक्षा की पढ़ाई शुरू होगी।
शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर भी राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से जारी कर दिया गया है।
जिसमें 1 अप्रैल से लगने वाले नए सत्र में विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। हर माह के लिए शैक्षणिक गतिविधियों का कैलेंडर जारी किया गया है। कक्षा 2 व 3 में क्रमश: 1 व 2 के 10वें, 20वें एवं 30वें सप्ताह के ट्रेकर के आधार पर बच्चों द्वारा जिन दक्षताओं में सीखना शेष रह गया है। उनको चिन्हाकिंत कर छूटी दक्षताओं को पूर्ण कराया जाएगा। कक्षा 4 से 8 में कक्षोन्नत विद्यार्थियों की पूर्व कक्षा के प्रश्र पत्रों को हल कराते हुए वार्षिक परीक्षाओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं का विश्लेषण निर्धारित संलग्न स्तर को चिन्हाकिंत कर विद्यार्थियों की छूटी हुई दक्षताओं के पुर्नभ्यास कराया जाएगा। साथ ही राज्य द्वारा प्रदाय की जा रही प्रयास अभ्यास पुस्तिका को 15 अप्रैल तक प्रत्येक विद्यार्थी को वितरण हो जाए सभी शाला प्रभारी इसका पालन अवश्य करें।

 


इस ख़बर को शेयर करें