नामांतरण,बटवारा,सीमांकन,नक्शा तरमीम जैसे प्रकरणों का प्राथमिकता से करें निराकरण,कलेक्टर श्री सक्सेना

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, कलेक्टर  दीपक सक्सेना ने आज शाम कलेक्ट्रेट में राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में बी-वन का वाचन हो जाए। नामांतरण,बटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम जैसे प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकरण करें।साथ ही कहा कि राजस्व अधिकारी उनके बैठक के पहले ही अपने स्तर पर प्रकरणों की समीक्षा कर लें और जहां कमी है उसे सुधार लें।छह माह के ऊपर के प्रकरणों के निराकरण पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि बटवारा के लंबित को गंभीरता से लेकर निराकरण करें। सोमवार को विशेष रूप से बटवारा प्रकरणों की समीक्षा की जावेगी,अतः अभी से इस दिशा में सकारात्मक कार्य करें। इस अवसर पर कहा कि वसूली में भी जिले की रैंकिंग सुधारे।बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह सहित सभी राजस्व अधिकारी थे। वही अनुभाग व तहसील स्तर से एसडीएम व तहसीलदार ऑनलाइन जुड़े थे।

 


इस ख़बर को शेयर करें