थोड़ी सी बरसात में सिहोरा में सड़क में आ गया बदबूदार गन्दा पानी

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:आज शनिवार की सुबह 4 बजे से रुक -रुक कर हो रही बरसात ने एक तरफ जहां मोशम में ठंडक घोल दी है तो वहीँ मझोली वायपास से मिस्पा मिशन स्कूल की तरफ जाने वाली सड़क में नालियों का बदबू मारते पानी ने स्थानीय लोगों सहित राहगीरों की नाक में दम करके रख दिया है,

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सड़क में बदबू मारता पानी 

सड़क में बह रहे नालियों के गंदे पानी ने लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है, स्थानीय लोगों का कहना है की यहां पर विगत 15 दिनों से नाली की साफ सफाई नहीं हुई है,जिसके कारण नालियां बजबजा रहीं थी और उनसे भयँकर बदबू आ रही थी लेकिन आज सुबह और दोपहर में हुई बरसात के कारण नाली का गन्दा पानी सड़क पर आ गया है।जिसकी बदबू से स्थापित नागरिकों सहित राहगीर भी परेसान हो रहे हैं।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

दूर दूर तक बदबू स्थानीय लोगों के हाल बेहाल 

स्थानीय निवासियों में मनोज श्रीवास्तव, विनय जैन, साक्षी श्रीवास्तव, सुरेंद्र ठाकुर, ध्रुव सिंह, अतुल पाठक, विजय खम्परिया, तिलक यादव, रमेश श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों का कहना है यहाँ पर 15 दिनों से नाली की साफ सफाई नहीं हुई है जिसके कारण थोड़ी सी बरसात होने पर नालियों का बदबू मारता पानी सड़क पर आ गया,

बीमारियों का खतरा घरों में घुस रहे जहरीले जीव जंतु 

जिससे इतनी तेज दुर्गंध आ रही है की लोगों को बीमार होने का खतरा बना हुआ है।इतना ही लोगों के घरों में जहरीले जीव जन्तुओ का खतरा भी मंडरा रहा है।

ब्रेकर की मांग,खम्बो में नहीँ जलती स्ट्रीट लाइट 

बताया तो यह भी जा रहा है की यहां पर  स्पीड ब्रेकर की मांग भी लोगों द्वारा काफी समय से की जा रही है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है,खम्बो में स्ट्रीट लाइट न होने के कारण गली में अँधेला छाया रहता है।

क्या है मांग ?

स्थानीय लोगों ने नगर पालिका से नालियों की साफ सफाई सहित, सड़क में ब्रेकर और खम्बो में स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है।

इनका कहना है, सफाई प्रतिदिन होती है,वहाँ पर बदबू  की जो भी समस्या आ रही है उसे में दिखवाती,साथ ही वहां के निवासियों द्वारा यदि ब्रेकर और स्ट्रीट लाइट की मांग लिखित आवेदन देकर की जाती है तो जरूर उनकी समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा।

जय श्री चौहान 

नगर पालिका सीएमओ सिहोरा

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें