खदान का गंदा पानी नहर के रास्ते नदी में घोल रहा जहर,माईनिंग क्यों हैं मौन ? देखें वीडियो

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :नियम कानून की धज्जियाँ उड़ाते हुए माइंस द्वारा  गंदा पानी नहर के रास्ते नदी में छोड़ा जा रहा है,मामला  बुढागर में स्तिथ एनएच 30 से लगी हुई भाजपा नेता की खदान का है,बताया जा रहा है की गांधीग्राम के खसरा नंबर 1714 हल्का नंबर 00129 में लगातार एक के बाद एक तीन खदानें है लेकिन जिस खदान का पानी नहर में छोड़ा जा रहा है वह  खदान भाजपा नेता की खदान बताई जा रही  है,शायद यही बजह है की अधिकारी भी खदान में कार्यवाही करने से बच रहे हैं, वहींसूत्रों की मानें तो  इनकी खदान से निकला हुआ पानी नहर में छोड़ा जा रहा है जो की बंजारी माता मंदिर के बगल से गई नहर के रास्ते हिरन नदी के कूड़ा और कंजई में जाकर मिलकर नदी के पानी को जहरीला कर रहा है,वहीँ जिम्मेदार इस बात को जान कर भी अनजान बने हुए हैं।

इतना ही नहीँ बड़खेरा बड़खेरी मार्ग में धूल और कीचड़ मचा रहता है,राहगीरों ने बताया की यहां पर तीन खदानें लगातार लगी हुई है। जिनसे निकलने वाले ओभरलोड वाहनों की डस्ट सड़क पर गिरती है ,लेकिन नियम कानून का पालन करवाने वाले जिम्मेदार न जानें कहा कुंभकर्णी नींद सो रहे हैं ?

क्या है नियम ? कहाँ सो रहा प्रशासन ?

वहीँ नियमों की मानें तो किसी भी खदान की खुदाई के दौरान निकलने वाले पानी को खदान के अंदर ही प्लांट बनाकर व्यवस्थित करके रखना होता है,साथ ही माइंस संचालक माइंस से एक बूंद पानी भी बाहर नही निकाल सकते हैं, दरसअल माइंस से निकलने वाले पानी के लिए प्लांट लगाना होता है, क्योंकि पानी से टेली निकलती है जो एक तरह का रसायन होता है और यदि माइंस का पानी खेत में जाता है तो खेत की फसल नष्ट होने का खतरा रहता है और यदि ये पानी नदी में जाता है तो जलीय जीवो के मरने का खतरा हो जाता है,

नहर के रास्ते नदी में जाता है माइंस का पानी 

सूत्रों की मानें तो इस माइंस का पानी खेतों से होते हुए नहर में मिलता है फिर करदहै नदी के रास्ते हिरन में मिलता है ,जिसके कारण नदी का जलस्तर कम हो रहा नहर का जलस्तर भी कम हो रहा है क्योंकि रसायन नीचे परत बना लेता है, लेकिन यहां पर तो खदान के पानी से नहर के रास्ते नदी के पानी में एक तरह का जहर घोला जा रहा है, अब ऐसे में देखना होगा कि प्रशासन क्या कार्यवाही करता है ?इस सबंध में जब हमने माइनिग इंस्पेक्टर दीपा बारे बर से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया

इनका कहना है ,में अभी भोपाल में हूँ माईनिंग इंस्पेक्टर से बात कर लो ।

जबलपुर माईनिंग ऑफिसर, रत्नेश दीक्षित

 


इस ख़बर को शेयर करें