Click to Zoom

सिहोरा मंडी में सिंघाड़ा में कमीशन का खेल,किसान यूनियन ने की शिकायत 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा कृषि उपज मंडी में सिंघाड़ा की गोटी में कमीशन के खेल का आरोप लगाते हुए किसान यूनियन ने एसडीएम से शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

क्यों कहते हैं इसे प्रदेश की प्रमुख मंडी ?

बताया जा रहा है की सिहोरा स्थित सिंघाड़ा मंडी प्रदेश की प्रमुख मंडियों में से एक है। लेकिन प्रशासनिक उपेक्षा एवं मंडी की कार्यप्रणाली के चलते मंडी अपना अस्तित्व होती जा रही है सिहोरा क्षेत्र का सिंघाड़ा न केवल प्रदेश बल्कि राजस्थान, दिल्ली, गुजरात मुंबई, महाराष्ट्र के भुसावल, जलगांव की मंडियों में जाता है। सिहोरा मंडी में पन्ना, दमोह, कटनी खजुराहो से भी सिंघाड़ा आता है। यहां के सिंघाड़े की गुणवत्ता बहुत अच्छी मानी जाती है। बताया जाता है कि सिहोरा मंडी में 2017 तक लगभग 20 हजार कुंटल तक की आवक होती थी लेकिन चोरी एवं किसने को होने वाली अन्य परेशानियों के चलते सिंघाड़े की आवत में लगातार गिरावट आ रही है उल्लेखनीय है कि सिंघाड़ा का सही दाम नहीं मिलने और मंडी में व्यवस्थाओं की कमी के साथ उपज चोरी जाने के डर से किसान सिहोरा मंडी में उपज लाने से कतराने लगे हैं।

भारतीय किसान यूनियन ने की शिकायत 

वहीं सिहोरा कृषि उपज मंडी में सिघाडा की तुलाई के समय प्रत्येक तुलाई में लगभग 1 किलोग्राम सिघाडा अतिरिक्त लेने की शिकायत भारतीय किसान यूनियन ने अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा से की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 21 मार्च को दोपहर 3 बजे किसान यूनियन के द्वारा सिहोरा कृषि उपज मंडी का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें पाया गया कि सिघाडा की तुलाई के समय प्रत्येक तुलाई में मंडी प्रांगण प्रभारी योगेन्द्र सोधिया द्वारा मंडी प्रशासन के समाने खुलेआम लगभग एक किलो ग्राम सिघाडा कांटे के पीछे रखे बोरे में डाला जा रहा था जिसका वीडियों भी बनाया गया । जिसका विरोध करने पर प्रांगण प्रभारी योगेन्द्र सोधिया द्वारा बताया गया कि तुलावाटियों द्वारा पल्लेदारी के रुप में ये अतरिक्त सिंघाडा लिया जा रहा है । किसान यूनियन ने मांग की है कि गरीब किसानों के साथ हो रही अवैघ बसूली को रोका जावे । यदि किसानों के साथ की जा रही अवैध बसूली को रोका नहीं गया तो किसान यूनियन द्वारा धरना प्रदर्शन किया जावेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । शिकायत करते समय नंदकिशोर परोहा प्रमोद पटेल चंद्रजीत पटेल संतोष वर्मा महेंद्र पटेल विनय पटेल वीरेंद्र पटेल प्रवीण पटेल आदि उपस्थित रहे

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें