मतदान केंद्रों मैं सभी आवश्यक तैयारियां करें पूर्ण, जनपद सीईओ ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमनाबाद- देश मै लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है।खजुराहो लोकसभा मैं 26 अप्रैल को मतदान होना है।जिसके लिए महीने भर का समय शेष बचा है। जिसको लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रशासनिक तैयारियां की जा रही है।बहोरीबंद विधानसभा मैं मतदान दिनांक से पूर्व मतदान केंद्रों मैं सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण हो इसके लिए अधिकारियों के द्वारा लगातार मतदान केंद्रों का निरीक्षण व्यवस्था देखी जा रही है।शुक्रवार को जनपद सीईओ बहोरीबंद अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायत कौडीया व पहरूआ के मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान उन्होने स्थानीय मतदाताओं से बातचीत की। इसके साथ ही संबंधित मतदान केन्द्रों के बीएलओ से चर्चा कर आवश्यक जानकारी ली और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्रदान की। जनपद सीईओ ने मतदान केन्द्रों में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मूलभूत सुविधाओं, पेयजल, टेन्ट व्यवस्था, स्वच्छ शौचालय, दिव्यांगों को सुगम मतदान के लिये व्हीलचेयर, रैम्प, पंखे आदि की व्यवस्थायें मतदान केन्द्रों में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही निरीक्षण के दौरान पहरूआ शासकीय प्राथमिक शाला मैं मध्यान्ह भोजन का निरीक्षण किया।जहां विद्यार्थियों से मध्यान्ह भोजन को लेकर पूछा।साथ ही भोजन बनाने वाले स्वय सहायता समूह को मीनू के अनुसार मध्यान्ह भोजन बनाने को कहा।इस दौरान विकासखंड समन्वयक नवीन साहू सहित ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।

79 ग्राम पंचायतों  में वृद्ध मतदाताओं का हुआ सम्मान_

लोकसभा निर्वाचन में मतदाता प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदान करने मतदाताओं को स्वीप गतिविधि अंतर्गत गुरुवार को बहोरीबंद जनपद की सभी  79 ग्राम पंचायतों मैं वृद्ध मतदाताओ का सम्मान कार्यक्रम हुआ।ग्राम पंचायतों के सचिव व रोजगार सहायको ने वृद्ध मतदाताओं के पास पहुंचकर शाल,श्रीफल,पुष्पमाला पहनाकर ,तिलक लगाकर सम्मान किया गया।साथ ही सभी वृद्ध मतदाता को मतदान की शपथ दिलाई गई।शपथ दिलाते हुए कहा कि यह लोकतंत्र का पर्व है।हम सभी लोकतंत्र के इस उत्सव मैं शामिल होकर आहुति देवे।अपने मतदान केंद्र पर मतदान करने घर से बाहर निकले और मतदान करें।साथ ही युवा वर्ग को भी मतदान के लिए प्रोत्साहित करे।


इस ख़बर को शेयर करें