गोसलपुर में सड़क छोड़कर डिवाइडर से टकराई डायल 100
जबलपुर : जबलपुर से सिहोरा की तरफ जा रही डायल 100 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई,घटना गुरुवार 21 मार्च की रात 11 बजे की बताई जा रही है,घटना में चालक को भी गम्भीर चोटें आईं हैं।गोसलपुर टी आई राजेंद्र सिंह मसर्कोले ने बताया कि मझगवां थाना की डायल 100 बनने के लिए जबलपुर गई थी,बनने के बाद चालक श्रीकांत विश्वकर्मा निवासी सिहोरा डायल 100 को लेकर जबलपुर से सिहोरा की तरफ़ जा रहा था तभी एनएच 30 में रुचि पेट्रोल पंप के सामने अचानक डायल 100 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई,घटना में चालक को गम्भीर चोटें आई है।
अनियंत्रित या लापरवाही
वहीँ बताया जा रहा है की इस घटना में डायल 100 को भी बहुत नुकसान हुआ है।गनीमत तो ये रही की गाड़ी में कोई भी पुलिस कर्मी नहीं था अब ऐसे में ये जांच का विषय है की डायल 100 अनियंत्रित कैसे हो गई ?या फिर इस घटना में चालक की लापरवाही थी ?