गोसलपुर में रेत के अवैध परिवहन में लिप्त ट्रेक्टर ट्राली जप्त,चालक गिरफ्तार

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :गोसलपुर में रेत के अवैध परिवहन में लिप्त एक  ट्रेक्टर ट्राली को जप्त करते हुए पुलिस ने ट्रेक्टर के चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

चोरी से किया जा रहा था रेत परिवहन
थाना प्रभारी गोसलपुर राजेन्द्र सिंह मसर्कोले ने बताया कि दिनंाक 21-3-24 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि घोराकोनी हिरन नदी से एक टेªक्टर से रेत परिवहन की जा रही है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बस स्टेण्ड गोसलपुर में मुखबिर के बतायेनुसार टेªक्टर क्रमांक एमपी 20 ए ए 8293 की पीेले रंग की ट्राली  में रेत भरी मिली, चालक ने नाम पता पूछने पर अपना नाम राकेश कोल उम्र 32 वषर् निवासी ग्राम धरमपुरा बताया जिससे रायल्टी पूछने पर एक पीले रंग की स्लिप प्रस्तुत किया जो वैध रायल्टी नहीं थी जिसमें टेªक्टर नम्बर एवं बुक क्रमांक लिखा पाया गया, आरोपी ने पूछताछ पर उक्त टेªक्टर केा विज्ञान सिंह द्वारा रेत भरकर  ग्राम घोराकोनी से   आडर्र पर बेचने के लिये ले जाना बताया आरोपी से उक्त टेªक्टर ट्राली मय रेत एवं पीले रंग की पचीर् के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 414 109 भादवि तथा 4/21 खान  खनिज अधिनियम के तहत कायर्वाही की गई।
उल्लेखनीय भूमिक- टेªक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करने मे उप निरीक्षक अनिल मिश्रा, सैनिक नवर्दा पटैल की सराहनीय भूमिका रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें