शक्ति की उपासना मैं नौ दिनों तक लीन रहे भक्त

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : शक्ति की उपासना का पर्व चैत्र नवरात्र की स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे नौ दिनों तक धूम मची रही।देवी मन्दिरो से लेकर पंडालों तक भक्तिमय धार्मिक वातावरण बना रहा।प्रतिदिन सुबह से मातारानी के दर्शन के लिए भक्त देवी मंदिरों मैं पहुंचे।जहां मातारानी को जल अर्पित कर पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की गई।
वही सार्वजनिक समितियों के माध्यम से पंडालों मैं विराजित देवी प्रतिमाओं की झांकिया लोगो के मन को आकर्षित कर रही है।देवी प्रतिमाओं की झलक देखने रात्रि के समय भक्तो का सैलाब पंडालों मैं उमड़ा।चैत्र नवरात्र का समापन बुधवार को नौ दिनों मै हो गया।नौवे दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना की गई।

महाआरती कर की गई विश्व कल्याण की कल्याण-

चैत्र नवरात्र के पावन पर्व पर स्लीमनाबाद स्थित चंडी माई मंदिर मैं महाष्टमी के अवसर पर महाआरती कार्यक्रम आयोजित किया गया।महाआरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई।इस दौरान कथावाचक पंडित दिलीप पौराणिक,जिला पंचायत सदस्य प्रदीप त्रिपाठी,केशव दुबे ,नरेन्द्र दुबे, बृजेश दुबे ,रवि दुबे ,जयदीप त्रिपाठी, बलराम गुप्ता,गोपाल गुप्ता, शेखर यादव, गिरानी यादव,प्रेम सिह सहित बड़ी संख्या मैं लोगो की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें