भये प्रगट कृपाला दीनदयाला,कौशिल्या हितकारी, भगवान श्रीराम का भव्यता व धूमधाम के साथ मनाया गया जन्मोत्सव

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : भये प्रगट कृपाला दीनदयाला कौशिल्या हितकारी,हरषित महतारी मुनि मन हारी अद्भुत रूप बिचारी।जन्म लये रघुरईया अवधपुर मैं बाजे बधाइयां,चला चली देखन अवध बहार रामजी जन्म लये है रे एक से बढ़कर एक सोहर गीतों की प्रस्तुति अवसर था  कौशल्यानंदन भगवान श्रीराम जन्मोत्सव का।समूचे स्लीमनाबाद तहसील क्षेत्र मे कौशिल्यानन्दन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बुधवार को रामनवमी के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया।
श्रीराम नवमी पर क्षेत्र के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,श्रीराम जानकी मंदिर, सिंहवाहिनी अवध बिहारी जु मंदिर,हरिदास ब्रजधाम कोहका,खिरहनी स्थित जगदीश धाम व कौड़िया स्थित श्रीराम जानकी मंदिर सहित राम मंदिरों और हनुमानमंदिरों में भक्त भगवान के दर्शन करने पहुँचे।
श्रीराम जानकी मंदिर,दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर,जगदीश धाम व सिंहवाहिनी मंदिर मे मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का पंचामृत अभिषेक किया गया।दोपहर 12 बजे शुभ योग मैं रामलला का जन्मोत्सव मनाया गया।भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की बेला पर चहुओर आंनद मय माहौल हो गया।दशरथ घर आंनद भयो जय हो श्रीराम की गुंजायमान होने लगी।जय जय श्रीराम के नारे लगने लगे।श्रद्धालु भगवान को पालने मैं झुलाने लगे।महिलाओं के द्वारा बधाई गीत गाये जाने लगे व ढोल नगाड़ों की धुन पर नृत्य किया जाने लगा।

5 शुभ योगों मैं मना भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव-

बुधवार को रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव गुरु पुष्य योग, अमृत सिद्धि योग, रवि योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और गजकेसरी योग के संयोग मैं मना।
इस अवसर पर राम मंदिर व हनुमान मंदिर मे रामचरित मानस पाठ व सुंदरकांड पाठ आयोजित हुए।जहाँ समापन पर हवन पूर्णाहुति की गई।भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव को लेकर मन्दिरो को आकर्षक साज सज्जा की गई।हरिदास ब्रजधाम कोहका मैं विशाल भंडारे का आयोजन हुआ जहां भक्तो ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया।खिरहनी स्थित जगदीश धाम मैं शोभायात्रा यात्रा निकाली गई।

 


इस ख़बर को शेयर करें