शक्ति की उपासना मे लीन हुए श्रद्धालु, देवी मंदिरों व देवालयो मे हुए विविध अनुष्ठान

इस ख़बर को शेयर करें

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :शक्ति की उपासना का महापर्व शारदेय नवरात्र के पहले दिन ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने मिली। नौ दिनों तक चलने वाले इस महापर्व को लेकर लोगों में अपार उत्साह दिखा!बड़े ही श्रद्धा भाव के साथ सभी श्रद्धालु माता की सेवा में लीन हो गए ।गुरुवार को स्लीमनाबाद की खेर माई माता मंदिर, बड़ी माता मंदिर, चंडी माता मंदिर के साथ ही कालका मंदिर, शारदा मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जय माता दी का जयघोष करते हुए श्रद्धालु मां के दर्शन के लालायित नजर आए। वहीं सुबह से ही नगर के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी पंडालों में मातारानी की प्रतिमा स्थापित की गई!
सुबह से लेकर देर शाम तक कलाकारों के यहां से माता रानी की प्रतिमाएं ले जाने का सिलसिला चलता रहा!जय अम्बे, जय दुर्गे, प्रेम से बोला जय माता दी का जयघोष करते हुए प्रतिमाओं को ले जाया गया।जहाँ शुभ मुहूर्त पर घट स्थापना हुई!नवरात्र के दूसरे दिन माँ ब्रह्माचरिणी की पूजा -अर्चना कर सुखमय जीवन की कामना की गई!

बाजार में लौटी रौनक, दिखा उत्साह-
नवरात्र प्रारंभ होने के साथ ही बाजार में भी रौनक लौट आई है। गुरुवार को बाजार में सुबह से ही चहल पहल बनी रही। लोग पूजन सामग्री, फल फूल की खरीदारी करते नजर आए। इसके अलावा ऑटोमोबाइल, सराफा, कपड़ा व्यवसायियों में भी पर्व को लेकर उत्साह बना हुआ है। व्यापारियों का कहना है कि नवरात्र के साथ ही दीपावली को लेकर बाजार से अच्छी उम्मीद है। इसे लेकर व्यापारी भी ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर, छूट, स्कीम व गिफ्ट हैम्पर के साथ ही अन्य उपहारों की सुविधा प्रदान कर रहे हैं।

नौ दिनों तक होगी माता की पूजा अर्चना-
शारदेय नवरात्र के इन नौ दिनों तक माता रानी की विशेष पूजा अर्चना होगी। श्रद्धालु व्रत रखकर मां आदि शक्ति की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। इस अवसर पर नगर के अलग-अलग पंडालों में विविध धार्मिक आयोजन होंगे। साथ ही मंदिरों में माता रानी का विशेष श्रृंगार, महाआरती व पूजा अर्चना होंगी। मंदिरों में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसे लेकर मंदिर समिति द्वारा समुचित व्यवस्थाएं की गई है। सुरक्षा के लिहाज से भी आवश्यक तैयारियां की गई हैं।

 


इस ख़बर को शेयर करें