सिहोरा में मुर्दे को करना पड़ा डॉक्टरों का इंतजार,परेसान होते रहे परिजन 

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

Dead body had to wait for doctors in Sihora:अभी तक आपने जिंदा व्यक्ति के बीमार होने पर डॉक्टरों से ईलाज करवाने के लिए इंतजार करने की खबरें सुनी होगी लेकिन सिहोरा के शासकीय अस्पताल में पुलिस और परिजनों द्वारा एक युवक के शव को दिन में 3 बजे ही अस्पताल पहुँचाते हुए डॉक्टरों से पीएम के लिए बोला गया लेकिन डॉक्टरों ने यह कहते हुए की शव पूरी तरह खराब हो गया है पीएम नहीं हो सकेगा आज पीएम नहीं किया,मामला मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा का है जहां पर बकरी चराने वाला एक युवक 8 दिन पहले गुरुवार के दिन जंगल से बकरी चराकर घर पहुँचा और बकरी बांधकर घर से चला गया और दुबारा घर वापिस नहीं लौटा ,युवक के घर न लौटने से परेसान परिजनों ने सभी जगहो पर युवक की तलाश की और जब युवक का कहीं पता नहीँ चला तो मझोली थाना में 14  फरवरी के दिन युवक के गुमशुदगी की शिकायत दी,वहीं  आज ग्रामीणों को जंगल मे युवक का शव एक गढ्ढे के अंदर पड़ा हुआ मिला,जिसकी सूचना ग्रामीणो ने सिहोरा पुलिस को दी सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही करने के बाद पीएम के लिए सिहोरा के शासकीय अस्पताल लेकर पहुँची जहां पर डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं किया ,

8 दिन से था लापता

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

8 दिनो से गुमशुदा हुए युवक का शव आज जंगल मे गढ्ढे के अंदर पड़ा हुआ मिला,ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को सिहोरा के शासकीय अस्पताल लेकर पहुँचाया लेकिन 2 घँटे के इंतजार के बाद भी डॉक्टरों ने शव का पीएम नहीं किया जिसके चलते मृतक के परिजन देर शाम तक परेसान होते रहे ,

रोसरा के जंगल में मिला युवक का शव 

मामला सिहोरा थाना क्षेत्र का है जहां पर आज रोसरा के जंगल में एक गढ्ढे के अंदर 8 दिनों से घर से गायब एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई ,मृतक की पहचान जोली निवासी शंकर पिता रामकेश गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी थाना मझोली के रूप में हुई है,वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची सिहोरा पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए सिहोरा अस्पताल लेकर पहुँची लेकिन डॉक्टर शव का पीएम करने के लिए तैयार नहीँ हुए ,

डॉक्टरों ने नहीँ किया पीएम 

वहीं दो तीन घँटे तक जब डॉक्टरों ने शव का पीएम नहीं किया तो मृतक के परिजन परेसान होते रहे ,वहीं डॉक्टरों का कहना है कि शव पूरी तरह खराब हो गया है, जबकि पुलिस का कहना है की  शव पूरी तरह सुरक्षित है उसके सिर्फ मुंह मे चींटी लगने से चेहरे का हल्का सा हिस्सा खराब हुआ है, लेकिन डॉक्टरों ने शव का पीएम नहीँ किया, जबकि युवक के शव को 3 बजे ही पुलिस द्वारा अस्पताल पहुँचा दिया गया था। अब ऐसे में मृतक के गरीब परिजनों के सामने एक तो दुखों का पहाड़ ऊपर से पीएम न होने से परेसानी अलग से बढ़ गई है,

इनका कहना है,मृतक युवक मानसिक रूप से कमजोर था,मामले की जांच की जा रही है, वहीं समय से अस्पताल पहुँचने के बाद भी डॉक्टरों द्वारा शव का पीएम नहीं किया गया,जबकि शव के चेहरे में चींटी लगने से चेहरे का हल्का सा हिस्सा बस खराब हुआ था बाकी पूरा शरीर सही है,जिसकी शिकायत पत्र लिखकर विभाग को की जायेगी,

टी आई सिहोरा, विपिन बिहारी

इनका कहना है,में बाहर ट्रेनिग में हूँ शव पूरी तरह खराब होने के कारण कल जबलपुर ले जाकर पीएम करवाया जायेगा।

डॉक्टर लटियार ,शासकीय सिविल अस्पताल प्रभारी सिहोरा

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें