अवैध शराब पर क्राइम ब्रांच और पुलिस की कार्यवाही,भारी मात्रा में देशी विदेशी शराब जप्त

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :अवैध शराब के कारोबार में लिप्त 1 आरोपी को  गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने 30 पेटियों में  रखी 11 बॉटल एवं 340 पाव अंग्रेजी तथा 1050 पाव देशी शराब कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपए की जप्त करते हुए कार्यवाही की है।गौरतलब है की पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा लोक सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध  समर वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात  प्रदीप कुमार शेण्डे व उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  आकांक्षा उपाध्याय के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना बरेलाकी टीम द्वारा 1 आरोपी को 30 पेटियों में 11 बॉटल एवं 340 पाव अंग्रेजी तथा 1050 पाव देशी शराब कीमती लगभग डेढ़ लाख रुपए की के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।
टपरिया में रखी थी शराब 

मामला बरेला थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी प्रमोद साहू ने बताया कि दिनांक 15-4-24 की शाम क्राईम ब्रंाच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बल्हवारा में नीमखेडा हार के पास सरदार के खेत में बनी टपरिया के सामने अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब रखे एक व्यक्ति बैठा है जो काल रंग की टीशर्ट पहना है, सूचना पर क्राईंम ब्रंाच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां टपरिया के पास मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति बैठा दिखा जिसके पास शराब की पेटियां रखी हुयी थीं, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम महेन्द्र पटैल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बल्हवारा बताया जो 21 पेटी में 1050 पाव देशी शराब, 5 पेटी में मेकडावल नम्बर 1 थ्री एक्स रम के 240 पाव, 2 पेटी में बाम्बे स्पेशल डार्क रम के 100 पाव, एक कार्टून में 6 बोतल अंग्रेजी एम्पेरियल ब्लू, एक कार्टून में 3 बोतल ब्लेक वाय बकाडी एवं 2 बोतल बकाडी क्रेटा ब्लांच रखे मिला । आरोपी के कब्जे से 30 पेटियों में 11 बॉटल एवं 340 पाव अंग्रेजी तथा 1050 पाव देशी शराब कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये की जप्त करते हुये आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध मे पूछताछ जारी है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी को अवैध शराब सहित रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक सुनील तंतवाय, व्ही.डी.द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक ओपी यादव, प्रधान आरक्षक अंकित मिश्रा, आरक्षक अविनाश तथा क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक मुकुल गौतम, राजेश मिश्रा, आशुतोष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।


इस ख़बर को शेयर करें