मातारानी को अर्पित की गई अठवाई,पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की गई कामना

इस ख़बर को शेयर करें

(सुग्रीव यादव )स्लीमनाबाद :: जगत जननी आदिशक्ति की पावन भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र चल रहा है।जिसमे मंगलवार को नवरात्र की अष्टमी तिथि पर देवी मन्दिरो मैं भारी भीड़ पूजा अर्चना व दर्शनार्थ के लिए पहुँची।अष्टमी तिथि पर महागौरी की पूजा अर्चना करने भोर होते ही देवी-देवालयों मैं जल चढ़ाने भक्तो का सैलाब उमड़ा।मातारानी को जल अर्पित कर,अठवाई चढ़ाई व  पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए सुख समृद्धि की कामना की गई।देवी मन्दिरो मैं सुबह से लेकर शाम तक विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
भक्तो के द्वारा देवी भगत,संकीर्तन पाठ,भजन मंडलियों के द्वारा रामायण पाठ सहित विविध धार्मिक कार्यक्रम किये गए।

भक्तो ने की दंडवत यात्रा-

अष्टमी तिथि पर लोगो के द्वारा अपनी मन्नतों को लेकर व मन्नत पूरी होने पर ढोल-नगाड़ों की धुन के साथ देवी भगत गायन के बीच दंड यात्रा भरी गई। वही बुधवार को नवमी तिथि पर देवी मन्दिरो मैं बोए गए ज्वारो को विसर्जित किया जाएगा।जिसके लिए ज्वारा जुलूस निकलेंगे।जिसमे भक्तो के द्वारा विविध प्रकार की कलाकृतियां पेश की जाएगी।अष्टमी तिथि पर स्लीमनाबाद के सिंहवाहिनी मन्दिर, चंडी माता मंदिर,शारदा मंदिर व बड़ी माई मंदिर मे दिनभर पूजा अर्चना का दौर चला।वही क्षेत्र के प्रसिद्ध खड़रा स्थित शारदा मंदिर, पहरुआ स्थित टिंशन माता मंदिर मे भी भक्तो की भीड़ उमड़ी।वही देवी मन्दिरो के साथ घरो में चैत्र नवरात्र पर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन हो रहा है।

 


इस ख़बर को शेयर करें