कछुआ चाल में सिहोरा के सीएम राइज स्कूल की नई बिल्डिंग का निर्माण कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

सिहोरा :कहते हैं कोई भी काम समय पर पूरा हो जाये तो अच्छा होता है, लेकिन सिहोरा में बनने वाले सीएम राइज स्कूल के नए भवन के निर्माण की गति कछुआ चाल पर चल रही है ,ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की आखिर कब तक बनकर तैयार होगी सीएम राइज की नई बिल्डिंग ?शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा किए जा रहे प्रयोगो का लाभ समय सीमा में पूर्ण न होने के कारण छात्रों को मिलता नजर नहीं आ रहा निजी शैक्षणिक संस्थाओं के मुकाबले बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने स्कूल शिक्षा विभाग ने सी एम राइज स्कूल तो प्रारंभ कर दिए लेकिन पुराने भवनो में पुराने शिक्षकों के साथ संचालित शालाओं में शैक्षणिक व्यवस्था पुराने ढर्रे पर ही चल रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पहली से बारहवीं तक संचालित किया जाना था लेकिन अभी भी केवल हिंदी माध्यम में परम्परागत कला विज्ञान एवं गणित संकाय की कक्षा संचालित की जा रहे हैं जिसके कारण अंग्रेजी माध्यम की निजी शैक्षणिक संस्थाओं की मोनोपोली अभिभावकों पर भारी पड़ रही है। शासकीय स्कूल में अंग्रेजी माध्यम से अध्यापन अब दिव्य स्वप्न सा प्रतीत होने लगा है। क्योंकि ना तो अभी तक विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम शैक्षणिक स्टाफ उपलब्ध हुआ ओर न ही भवन।सीएम राइज स्कूल भवन को बनने में अभी 6 महीने का समय और लग जाएगा। सीएम राइज स्कूल भवनों का निर्माण कार्य जिस गति से जारी है, उसे देख कर लगता नहीं है की नए सत्र की तो बात ही छोड़ दें आगामी सत्र में भी नए भवनों में कक्षाएं संचालित की जा सकेगी।

भूमि आवंटन से लटका रहा मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के अन्य ब्लॉक में सीएम राइस भवन जहां पूर्णता की ओर है वहीं सिहोरा विकासखंड में भूमि आवंटन को लेकर हुए विलंब के चलते सी एम राइज भवन का निर्माण काफी विलंब से प्रारंभ हुआ। स्कूल भवनों का निर्माण भवन विकास निगम की देखरेख में ठेकेदार के द्वारा पूर्ण करने के लिए 18 महीने की समयावधि रखी गई थी।निर्माण की 18 महीने की समयावधि दिसंबर 2024 में पूर्ण होगी समय अवधि पूर्ण होने में अभी लगभग 6 से ज्यादा का समय है लेकिन निर्माण कार्य अभी पिलंथ लेवल तक भी नहीं पहुंच पाया है‌।

इतने कम समय में कैसे होगा पुरा

साइट प्रभारी ने शिरीष पांडे ने बताया की स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा 45.10 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई थी। सीएम राइज स्कूल में क्लासेस संचालित करने के लिए 2 ब्लॉक का निर्माण कार्य किया जा रहा है। साथ ही हॉस्टल, स्टाफ क्वार्टर,ओपन स्पेस दिए जाएंगे। इसके अलावा सभा या सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अलग से हॉल भी बनाया जाएगा। शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रैकिंग, टीचर्स के रहने की व्यवस्था कैंपस में ही होगी। लेकिन यह सभी कार्य अभी अधूरे पड़े हुए है।

 


इस ख़बर को शेयर करें