गौरहा में फलफूल रहा गाँजा और अवैध शराब का कारोबार

इस ख़बर को शेयर करें

सिहोरा :महिलाओं ने एसडीएम से लेकर पुलिस और आबकारी विभाग में शिकायत देते हुए गांव में बिक रहे गाँजा और अबैध शराब के अवैध धंधे को बंद करते हुए इस गोरखधंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

महिलाओं ने कहा नहीं बिकने देंगे अवैध शराब

सिहोरा एसडीएम एसडीओपी और पुलिस थाना में लिखित शिकायत देते हुए महिलाओं में पूजा ,भागवती ,सीमा बाई ,मोहनी अनिता,निशा सोना बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया की सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गौरहा की आदिवासी कॉलोनी मे 7 से 8 जगह पर देशी शराब एवं गांजा का अवैथधंधा हो रहा है। ग्रामवासियों के मना करने पर कहते है कि हमारा यही धंधा है और हम बेचेंगे तुमलोगो को जो करना हो करो हमें क्रिसी का भी डर भय नही है।

बच्चों के भविष्य की चिंता 

ग्रामवासियों को इन अवैध नशे के अडडों के कारण उन्हें उनके बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता सताने लगी है, महिलाओं ने बताया की इन अवैध अडडों पर शराब पीने आने वाले शराबियों के कारण ग्राम कि सभी महिलाये/बच्ची छोटे बच्चे और पूरा गांव परेशान है ,यहां पर आते जाते शराबियों के द्वारा गाली गलोच करने से गांव की शांति भंग हो रही है।साथ ही स्कूल आते जाते स्कूली छात्राओं को डर लगने लगा है उन्हें लगता है कि इन शरातिया के द्वारा कहीँ कोई  वारदात न हो जाये। सभी ग्रामवासियों ने पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत देते हुए  गांव में फल फूल रहे गाजा और अवैध शराब कि अवैध विक्री पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।


इस ख़बर को शेयर करें