निर्धारित समयावधि मैं गुणवत्ता युक्त तरीक़े से पूर्ण कराए तालाबों का निर्माण कार्य

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ); जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत मंगलवार को बहोरीबंद जनपद की ग्राम पंचायत मसन्धा व गौरहा का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान दोनों ही ग्राम पंचायतो मैं चल रहे नवीन तालाब निर्माण कार्यों का जायजा लिया।मसन्धा मैं 24 लाख रुपये की लागत व गौरहा मैं 19 लाख रुपये की लागत राशि से नवीन तालाब का निर्माण कार्य जारी है।तालाब निर्माण निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने रोजगार सहायक से श्रमिको के भुगतान संबंध मे जानकारी ली ।साथ ही रोजगार सहायक को निर्देशित किया श्रमिको का मजदूरी भुगतान लंबित न हो इसका विशेष ध्यान रखे।साथ ही जनपद के अधिकारियों को भी निर्देशित किया जून माह तक निर्धारित समयावधि मैं नवीन तालाबों का निर्माण कार्य पूर्ण हो जाये।साथ ही तालाबो का निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त तरीक़े से हो इसका भी विशेष ध्यान रखे।निर्माण कार्य संबंधित कोई शिकायते प्राप्त न हो,न ही तो कारवाई भी प्रस्तावित की जाएगी।
इस दौरान जनपद सीईओ अभिषेक कुमार,उपयंत्री सुशील साहू ,संबंधित ग्राम पंचायतो के सचिव व रोजगार सहायक उपस्थित रहे।


इस ख़बर को शेयर करें