अभिषेक करने से मिलती है आत्मा शांति व समृद्धि की होती है प्राप्ति

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद (सुग्रीव यादव ): विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बहोरीबंद में भगवान शांतिनाथ जी का वार्षिक महामस्तिकाभिषेक मंगलवार को पूज्य 105 समिति मति माताजी के सानिद् मे सानंद संपन्न हुआ ।
इस अवसर पर प्रात: मंदिर मे अभिषेक पूजन शांतिविधान तथा दोपहर मे 1008 भगवान शांतिनाथ का वार्षिक महामस्तिका भिषेक का आयोजन बाल ब्रह्मचारी जिनेश भैयाजी के सानिद मे संम्पन  किया गया ।कार्यक्रम के प्रथम चरण में भगवान शांतिनाथ के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन मंच पर विराजमान 105 समिति मति माताजी को शास्त्र भेंट तथा मंगल कलशो की बोलियां का कार्यक्रम किया गया ।तत्पश्चात भगवान शांतिनाथ का वार्षिक महा महोत्सवका कार्यक्रम प्रारंभ किया गया ।इस अवसर पर 105 समिति मति माताजी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा कि भगवान का नव्हन करने से मनुष्य को आत्म शांति एवं समृद्धि की प्राप्त होती। वह बहुत भाग्यशाली है जिन्हें भगवान का महा मस्तिकाअभिषेक करने का अवसर मिला ।

इस दौरान कार्यक्रम में  जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत ,क्षेत्र कमेटी अध्यक्ष दादा उत्तम चंद जैन, विनय जैन, डॉ केएल जैन ,आलोक जैन, अनुराग जैन, संजय मोदी, आलोक जैन , भोलू जैन, दिनेश जैन ,पंडित गोपीचंद जैन ,संतोष गुप्ता ,नरेन्द्र सैनी, अजय गर्ग ,पुष्पेंद्र मोदी,शैलेंद्र जैन ,मनोज मोदी, संजय जैन, मनोज जैन सन्मति जैन सहित कटनी ,बहोरीबंद, बाकल ,स्लीमनाबाद ,सिहोरा, रीठी, बडगांव सहित बड़ी संख्या मे स्वजातिय बंधुओ की उपस्थिति रही।
कार्यकम का संयुक्त संचालन अजय अहिंसा ,मनोज जैन ,संजय मोदी द्वारा किया गया ।


इस ख़बर को शेयर करें