तहसीलदार बहोरीबंद ने पंजीयनो को कर दिया असत्यापित, धान का नही कर पा रहे खरीदी केंद्रों पर विक्रय

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य जारी है।लेकिन बहोरीबंद तहसील मैं सैकड़ो किसान अपनी उपज का विक्रय समर्थन मूल्य पर नही कर पा रहे है।जिससे परेशान किसानों ने बहोरीबंद एसडीएम को ज्ञापन सौप समस्या निदान की मांग की है।सौपे गए ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बताया कि तहसीलदार बहोरीबंद के द्वारा किसानों के धान पंजीयन सत्यापित न करते हुए असत्यापित कर दिए गए है जिससे धान का विक्रय खरीदी केंद्रों मैं नही कर पा रहे है।जिससे व्यापारियों को मजबूरी मैं ओन-पौन दामो पर धान उपज विक्रय करनी पड़ रही है।तहसील भर से सैकड़ों किसान धान विक्रय नही कर पा रहे है।तहसीलदार के द्वारा किसानों के सिकमी भूमि के पंजीयनो को असत्यापित किया गया है।जबकि गेंहू की खरीदी मैं सभी पंजीयन सत्यापित किये गए थे।जिससे गेंहू की उपज का विक्रय भी समर्थन मूल्य पर किया गया था।लेकिन धान उपार्जन मैं यह विकट समस्या सामने आई है।जिससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है।इसलिए जल्द से जल्द यह समस्या का निराकरण किया जाए, जिससे किसान अपनी धान की उपज समर्थन मूल्य पर विक्रय कर सकें।इस दौरान बड़ी संख्या मे किसानों की उपस्थिति रही।

 


इस ख़बर को शेयर करें