एनफोर्समेन्ट एजेंसियों के अधिकारियों की कलेक्टर ने ली बैठक 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोकसभा चुनाव के दौरान निषिद्ध वस्तुओं, बड़ी मात्रा में नकदी एवं बहुमूल्य धातुओं के परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने सभी एनफोर्समेंट ऐजेंसियों के अधिकारियों को आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये है। श्री सक्सेना आज सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई इनकम टेक्स, सेण्ट्रल जीएसटी, स्टेट जीएसटी, एक्साइज, एयरपोर्ट अथारिटी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, पुलिस, जीआरपी एवं वन विभाग के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, अपर कलेक्टर नाथूराम गौाड, उप जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र सिंह, संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा रोहित कौशल भी मौजूद थे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बैठक में कहा कि चुनावी की प्रक्रिया को शुद्धता बनाये रखने जिले में निषिद्ध वस्तुओं, अस्त्र-शस्त्र, नगदी एवं बहुमूल्य धातुओं के अनाधिकृत रूप से लाने वालों पर सख्ती से कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें इसके लिये सभी एनफोर्समेंट ऐजेन्सियों को एक दूसरे के संपर्क में रहने, आपस में तालमेल बनाये रखने तथा आवश्यकता पड़ने पर संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये, कलेक्टर श्री सक्सेना ने बैठक में कहा कि एनफोर्समेंट ऐजेन्सियों को पुलिस अथवा निर्वाचन तंत्र द्वारा नियुक्त उड़न दस्ता दलों या स्थैतिक निगरानी दलों की सूचना पर तुरंत हरकत में आना होगा तथा सीजर की कार्यवाही पर नियमानुसार एक्शन लेना होगा। उन्होंने सभी एनफोर्समेंट ऐजेन्सियों को अपने कंट्रोल रूम स्थापित करने तथा इसकी सूचना आपस में साझा करने के निर्देश भी दिये, ताकि कार्यवाही में किसी तरह का विलम्ब न हो। कलेक्टर ने एनफोर्समेंट ऐजेन्सियों को विभागीय स्तर पर उड़न दस्ता गठन करने के लिये भी निर्देशित किया ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने भी एनफोर्समेंट ऐजेन्सियों के अधिकारियों को सीजर की कार्यवाही की सूचना मिलने पर तत्काल स्थल पर पहुंचने के लिए वाहन सहित चौबीस घंटे अधिकारियों की टीम तैनात रखने की जरूरत बताई। सभी एनफोर्समेंट ऐजेन्सियों को चुनावी प्रक्रिया के दौरान धन के अनाधिकृत प्रवाह क रोकने, बहुमूल्य धातुओं, निषिद्ध वस्तुओं के परिवहन तथा शराब के अवैध क्रय विक्रय परिवहन एवं संग्रहण को रोकने के संबंध में निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से भी बैठक में अवगत कराया गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

 

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें