चंद किसानों को लाभ पहुँचाने कैनाल से छोड़ दिया बरनु का पानी  

इस ख़बर को शेयर करें

Misuse of Baranu Reservoir Water:जबलपुर जिले की सिहोरा तहसील के बरनु जलाशय से चंद किसानों को लाभान्वित करने कैनाल से पानी छोड़े जाने का विरोध किसानो द्वारा किया जा रहा है। चंद किसानों के लिए इस तरह पानी छोड़े जाने से जलाशय का जलस्तर घट जाएगा जिसका असर भीषण गर्मी के माहौल में 20 से अधिक पंचायत के किसानों को भोगना पड़ेगा.

क्यों कर रहे किसान विरोध ?

बताया जा रहा है की बरनु जलाशय का पानी 20 गांव के किसानों को सिंचाई के लिए उपलब्ध करवाया जाता है।वर्ष भर फसलों को सिंचाई की सुविधा के लिए बरनु जलाशय से समय समय पर पानी छोड़ा जाता है. वर्तमान में अधिकांश किसानों की रवि फसल गेहूं पककर तैयार हो चुकी है ऐसे में चंद पीछे बोनी करने वाले किसानों को उपकृत करने की मंशा से कैनाल से व्यर्थ पानी बहाया जा रहा है जलाशय के पानी का स्तर घटने पर क्षेत्र के अनेक गांवों में पानी की किल्लत नजर आएगी ।

इनका कहना है,

ग्राम पंचायत रानीताल ने पत्र लिखकर पानी छोड़े जाने की मांग की थी मांग पत्र के अनुरूप कैनाल से पानी छोड़ा गया है यदि आवश्यकता नहीं होगी तो कैनाल का पानी बंद कर दिया जाएगा।
जितेंद्र मर्सकोले
अनुविभागीय अधिकारी पीएच ई

 


इस ख़बर को शेयर करें