मतगणना की तैयारियों का कलेक्‍टर और एसपी ने लिया जायजा,दिए ये निर्देश

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर,कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक सक्‍सेना और पुलिस अधीक्षक श्री आदित्‍य प्रताप सिंह ने आज लोकसभा निर्वाचन के मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने जेएनकेव्‍हीव्‍ही का भ्रमण किया। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह, सभी एआरओ व संबंधित अधिकारी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान उन्‍होंने प्रत्‍येक मतगणना कक्ष में जाकर संपूर्ण व्‍यवस्‍थाओं को बारीकी से निरीक्षण कर आवश्‍यक निर्देश दिये।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

4 जून को मतगणना 

वहीँ उल्‍लेखनीय है कि 4 जून को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्‍वविद्यालय परिसर में प्रात: 8 बजे से मतगणना प्रांरभ हो जायेगा। स्‍ट्रांग रूम प्रात: 6 बजे खोला जायेगा। गणना अभिकर्ता प्रात: 7 बजे के पूर्व अपना निर्धारित स्‍थान ग्रहण करना सुनिश्चित कर लें। उन्‍होंने कहा कि मतगणना परिसर में एनएच 7 से प्रवेश के लिये इंडियन कॉफी हाउस के गेट से प्रवेश किया जायेगा। अंदर सभी गणना अभिकर्ता एवं मीडिया के वाहनों की पार्किंग व्‍यवस्‍था की गई है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

दिए ये निर्देश 

साथ ही कहा कि मतगणना कक्षों में प्रवेश के लिये तीन द्वार बनायें गये है। प्रथम द्वार से विधानसभा क्षेत्र केंट, जबलपुर पश्चिम, पनागर, और सिहोरा से संबंधित गणना अभिकर्ताओं के लिये होगा। द्वितीय द्वार से समस्‍त शासकीय अधिकारी-कर्मचारी प्रवेश करेंगे। तृतीय द्वार से विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व और जबलपुर उत्‍तर से संबंधित गणना अभिकर्ताओं एवं मीडिया को प्रवेश पत्र के आधार पर प्रवेश की पात्रता होगी। सभी प्रवेश द्वार में मोबाईल फोन आदि जमा किये जाने के लिये सुविधा केन्‍द्र स्‍थापित होगा। कलेक्‍टर ने कहा कि मतगणना आठ कक्षों में होगी जिसमें कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय तथा कृषि अभियांत्रिकी प्रशासनिक भवन में चार-चार मतगणना कक्ष हैं, जहां अधिकतम 18 राउंड में मतगणना होगी। इसके साथ ही उन्‍होंने कहा इटीपीव्‍हीएस की स्‍कैनिंग एवं डाक मतपत्रों की मतगणना, कार्मिक प्रबंधन, प्रशिक्षण, अभ्‍यर्थियों एवं उनके अभिकर्ताओं का भ्रमण, मीडिया कव्‍हरेज की व्‍यवस्‍था, मतगणना के लिये सीसीटीव्‍ही आदि के बारे में भी आवश्‍यक निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि मतगणना के लिये गणना प्रेक्षक नियुक्‍त किये गये है। विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी और जबलपुर पूर्व के लिये श्री प्रांजल यादव गणना प्रेक्षक हैं, जिनका मोबाईल नम्‍बर 9956970000 है। जबलपुर उत्‍तर एवं जबलपुर केंट के लिये श्री एडी जोशी गणना प्रेक्षक हैं, जिनका मोबाईल नंबर 9978408084 है, इसी प्रकार जबलपुर पश्चिम, पनागर, सिहोरा के लिये श्री एमके जोशी गणना प्रेक्षक होंगे जिनका मोबाईल नंबर 9426937363 है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें