प्रेगनेंट करो,लाखों कमाओ के नाम पर ठगी
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
ठगों ने ठगी का एक नया तरीका ढूढा और लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए बाकायदा अपने इस नए ऑर्गेनाइजेशन का नाम तक रखा हुआ है.ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब. इंटरेस्टेड के नाम से अभी तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है, इसीलिए सावधान रहें सतर्क रहें ऐसे ठगों के शिकार न बने
ठगी का नया तरीका
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
वैसे तो आपने ठगों और ठगी के बेशुमार किस्से सुने होंगे.जिसमें नटवरलाल से लेकर सुकेश चंद्रशेखर तक के इस दौर के बीच न जाने कितने ही ठग आए और गए. आंखों से काजल चुराने से लेकर एक बटन दबा कर कंगाल बना देने वाले ठग भी पैदा हुए. जामताड़ा वाले ठग भी देश के कोने-कोने में अपनी कहानियां छोड़ते गए. लेकिन कसम से ठग और ठगी की ऐसी कहानियां नटवरलाल भी नहीं लिख पाए. ये वो ठगी है जिसे बस सीरियस होकर सोचने भर से सामने वाला लुट जाता है. ठगों की नई जेनरेशन ने मार्केट में ठगी का बिल्कुल नया आइटम पेश किया है. प्रेगनेंट करो, लाखों कमाओ. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. ठगों के नए उस्तादों ने बाकायदा ठगी के अपने इस नए ऑर्गेनाइजेशन का नाम तक रखा हुआ है.
कैसे फसाते है लोगो को जाल ?
ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब. इंटरेस्टेड हैं, तो अप्लाई कीजिए. बस करना ये है कि आपको एक ऐसी महिला को प्रेग्नेंट करना है, जिसको औलाद नहीं हो रही है. यदि आपने ऐसा कर दिया, तो आपको 10 से 13 लाख रुपए मिलेंगे. ना भी कर पाए तो कम से कम पांच लाख रुपए मिलने की गारंटी तो है. यानी जॉब प्रेग्नेंट करने का है. अब आप ही बताइए, कोई भी जरा सा सीरियस होकर इस ऑफर को सुनेगा, तो लुटेगा कि नहीं? क्योंकि ऑफर का एक डेडली कॉम्बीनेशन है. एक तरफ खूबसूरत महिलाओं को प्रेग्नेंट करना और दूसरी तरफ उसके बदले लाखों रुपए कमाना. बस, इसी डेडली कॉम्बीनेशन के चक्कर में सैकड़ों लोग हजारों गंवा चुके है. इसकी वजह से ठगों के नए झुंड ने करोड़ों कमा लिए है.
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।