गौरव शाली परंपरा के साथ शांति सद्भाव, हर्षाेल्लास के साथ मनाएं सभी धार्मिक त्योहार,स्लीमनाबाद थाना मैं आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :शनिवार से गणेशोत्सव का दस दिवसीय पावन पर्व शुरू हो गया! गणेश विसर्जन सहित मिलाद-उन-नवी पर्व को आपसी सद्भाव, भाईचारा एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाये जाने हेतु शुक्रवार को स्लीमनाबाद थाना मैं शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने सभी से शांति ,सद्भाव ओर उत्साह पूर्वक त्यौहार मनाने की बात कही।साथ ही कहा कि गणेश प्रतिमा समितियों के 5-5 सदस्यों का नाम थाना मैं उपलब्ध कराए।
सितंबर माह में 7 से 17 तक आयोजित होने वाले गणेश पर्व के दौरान पंडाल स्थलों के आसपास सहित जुलूस मार्ग की साफ- सफाई, मुख्य मार्गाे में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था,विसर्जन घाटों ,कृत्रिम कुण्ड सहित प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समस्त व्यवस्थाएं पूर्ण करानें के निर्देश दिए।
गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के लिए समिति के सदस्य सड़क पर पंडाल न बनाएं। पंडाल के ऊपर या बाजू से बिजली तार न हो, गणेश पंडाल के लिए बिजली चोरी न करते हुए विद्युत विभाग से टीसी कनेक्शन ले।पंडाल में रुकने के लिए निर्धारित व्यक्ति हो।थाना प्रभारी ने कहा कि पंडाल में लोग जुआ न खेलें।कोई भी व्यक्ति शराब पीकर पंडालों पर न बैठे। पंडाल में शरारती तत्वों को न बैठाए।पंडालों के समीप वाहनों की पार्किंग न करें। उन्होंने कहा कि पंडालों और विसर्जन चल समारोह में डीजे साउंड बजाने के लिए एसडीएम के पास से अनुमति लें। बगैर अनुमति के डीजे बजाने पर कार्रवाई की जाएगी। पर्व पर धार्मिक गाने ही बजाएं।शांति समिति की बैठक मे नागरिकों से कहा गया कि वे प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित जल कुंड मे ही करें!मुस्लिम समुदाय के पर्व मिलाद-उन-नवी के दौरान जुलूस मार्ग सहित प्रतिवर्षानुसार की जाने वाली समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करानें के निर्देश दिए गए।इस दौरान रवि दुबे, सुनील गुप्ता, रामकृपाल हळदकार, आफत यादव,श्याम सोनी,आकाश नायक सहित अन्य लोगो की उपस्थिति रही।