दहेज लोभी पति, सास, ससुर ननद एवं नंदोई के खिलाफ मामला दर्ज

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : दहेज के लिए बहु को प्रताड़ित करने वाले दहेजलोभी पति, सास, ससुर ननद एवं नंदोई के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जाँच सुरु कर दी है।मामला माढ़ोताल थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना माढ़ोताल  दिनंाक 29-2-24 की शाम लगभग 5-30 बजे श्रीमती रूची साहू उम्र 27 वषर् निवासी स्टेट बैंक कालोनी माढ़ोताल ने रिपोटर् दजर् कराई कि वह एक्सा एक्सेल कम्पनी में एनालिस्ट के पद पर पदस्थ है उसका वकर् फ्रॅाम होम रहता है उसकी शादी दिनंाक 4-2-2020 को रोहित साहू से हिन्दू रीति रिवाज से हुयी थी शादी के बाद से पति एवं ससुराल वाले उसे दहेज को लेकर उसे बुरा व्यवहार करते थे उसकी नंद रश्मि साहू, नंदोई प्रदीप साहू अधिकांश समय उसके घर में ही रहते हैं सभी मिलकर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते ।  शादी में लक्सरी कार की मांग करने लगे, उसके सोने के जेवर जो शादी मे उसके माता पिता ने दिये थे एवं चढ़ावे वाले जेवर उसकी सास उमिर्ला साहू ने छीन लिये  उसकी ससुराल वाले दहेज में 20 लाख रूपये लेकर आने का कहकर आये दिन परेशान करते हैं उसकी सैलरी   के पैसे भी मंागते हैं नहीं देने पर आये दिन गाली गलौज कर परेशान करते थे दिनंाक 20-3-23 को उसकी ससुराल वालों ने उसे घर से भगा दिया उसके बाद से ही वह अपने में मायके आ गयी थी, दिनांक 15-2-24 को वह अपने जेवर ससुराल गई तो पति रोहित, सास उमिर्ला, ससुर सुरेश, ननद रश्मि  व नंदोई प्रदीप मिले उसे देखकर बोले कि 20 लाख रूपये लेकर आयी हो उसने कहा कि जेवर लेने आयी हॅू, इसी बात पर सास ने उसके साथ हाथ मुक्कों से मारपीट की तथा   गाली गलौज करते हुये सभी जान से मारने की धमकी दिये।वहीं पुलिस ने  रिपोर्ट पर धारा 498 ए, 294, 323, 506, 34 भादवि तथा 3, 4 दहेज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

 


इस ख़बर को शेयर करें