अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा करवाने जा रही है समूहिक विवाह सम्मेलन,नर्मदा के तट पर बजेंगी शहनाइयां

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा नर्मदा के तट पर सामूहिक विवाह सम्मेलन करने जा रही इस सम्मेलन में यादव समाज के 101 जोड़ो की शादी करवाई जायेगी,इस विशाल विवाह आयोजन की एक बजह यह भी बताई जा रही है की अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा संगठन के 100 वर्ष पूरे हो गए,देशभर में इसे शताब्दी वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है,वहीं इस शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव की अध्यक्षता में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जबलपुर द्वारा समारोह को यादगार पल के रूप में मनाने केलिए राष्ट्रीय अधिवेशन एवं निः शुल्क आदर्श सामूहिक 101 कन्याओं का विवाह आयोजित किया गया है ।

हर साल होते हैं आयोजन

वहीं प्रदेश अध्यक्ष भारत सिंह यादव की अध्यक्षता में ऐसे आयोजन हर वर्ष लगातार होते आ रहे है, l एक समय था जब मुश्किल से 1 जोड़ा विवाह के लिए हो पाता था l परंतु अब परिस्थितियां कुछ और है और अब लोग जागरूक होकर अपने बच्चों का विवाह यादव समाज के सम्मेलन से कराते है l

आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन 

वहीं इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने सभी स्वजातीय बंधुओ से कार्यक्रम में पहुँचने की अपील की है , 3 मार्च रविवार के दिन आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं राष्ट्रीय अधिवेशन गीताधाम मैदान गौरीघाट जबलपुर में होने जा रहा है जिसमे 101 जोड़ो का विवाह गायत्री परिवार के पुरोहित द्वारा किया जायेगा l101 दूल्हों की बारात 11 बजे बैंड बाजे के साथ श्रीगणेश मंदिर से प्रारंभ होकर गीताधाम मैदान पहुँचेगी जहाँ बारात का स्वागत हमारे समाज की मातृशक्ति के द्वारा किया जायेगा बारात में प्रदेश के  मुख्यमंत्री एवं अन्य राज्यो से सम्मानीय विधायक, सांसद के जबलपुर पहुँचने की उम्मीद बताई जा रही है ।

 

 

 


इस ख़बर को शेयर करें