मझगवां में अनियंत्रित होकर नहर में गिरी कार,एक की मौत दूसरे की तलाश जारी,दो युवकों को लोगों ने बचाया
जबलपुर :जबलपुर से मझगवां रिश्तेदार में जा रहे युवकों की कार मंगलवार की रात अनियंत्रित होकर नहर में जा घुस गई,घटना में चालक सहित एक और युवक को स्थानीय लोगों की मदद से नहर से निकाल लिया गया था,लेकिन दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे जिसमें एक युवक का शव पुलिस ने आज बुधवार की शाम के समय बरामद कर लिया है तो वहीँ एक युवक की तलाश की जा रही है।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
क्या है पूरा मामला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मझगंवा थाना अंतर्गत दिनंाक 6-8-24 की रात कुम्ही मोड़ बरगी नहर के पानी में कार डूब जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को पवन पटैल उम्र 48 वषर् निवासी ग्राम गिदुरहा आमाडंोंगरी वतर्मान पता कुम्ही खुदर् मोड़ के पास मझगवा ने बताया कि कुम्ही खुदर् मोड़ वायपास रेड़ के किनारे चाय नास्ता गुटखा की दुकान लगभग 6 वषर् पूवर् से खोला है दुकान मे ंही अपनी पत्नी के साथ रहता है दिनंाक 6-8-24 को रात लगभग 9-30 बजे अपनी दुकान बंद कर रहा था तभी एक कार चालक प्रतापपुर तरफ से अपनी कार को तेज गति लापरवाही से चलातेे हुये आया और मोड़ के पास कार अनियंत्रित होकर मोड़ पर रोड़ के किनारे लगी रेलिंग में टकराकर नहर के पानी में घुस गयी लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी वह देखने आया कार नहीं दिखी नहर के पानी में चिल्लाने की आवाज आयी एक लडका दिखा बोला बचालो, साईड में खड़ा था वह अपनी को दुकान से साड़ी लाने के लिये भेजा जो लेकर आयी एक डूबते हुये लड़के तरफ फैंका जो साड़ी पकड़कर बाहर निकाला , उसने दोनों लड़कों से नाम पूछा तो शुभम विश्वकर्मा उम्र 29 वषर् निवासी कंचनपुर अधारताल तथा दूसरे ने अन्नू अंसारी उम्र 30 वषर् निवासी मदार टेकरी हनुमानताल बताते हुये बताये।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
चार युवक थे कार के अंदर
वहीँ बताया जा रहा है की कार मे ंचार लोग बैठे थे 2 लड़के पानी से बाहर नहीं निकल पाये है जिनके नाम शकील एवं अंकित यादव बताये,ग्रामीणों ने मौके पर टार्च के उजाला की मदद से देखे तो राजू यादव एंव जित्तू बमर्न द्वारा कार में उसने ढुढ़वाया जो कार में नहीं मिले ऐसा लगता है कि पानी में बह गये अथवा डूब गये है।
अंकित का मिला शव सकील की तलाश जारी
नहर के पानी में आधी डूबी हुये कार की नम्बर प्लेट पर एमपी 20 सीएफ 7886 लिखा है कार चालक की लापरवाही के कारण से घटना हुयी है। रिपोटर् पर कार चालक के विरूद्ध धारा 281, 125 ए बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। शकील शाह उम्र 30 वषर् निवासी बाबा टोला हनुमानताल की तलाश अभी भी जारी है, वहीं अंकित यादव उम्र 28 वषर् निवासी कंचनपुर अधारताल का शव आज शाम के समय पुलिस ने बरामद कर लिया है।
इनका कहना है, अंकित का शव बरामद कर लिया गया लेकिन शकील की तलाश अभी जारी है।
टी आई मझगवां,धन्नू सिंह गौड़
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।