यूरो प्रतीक के मैनेजर को धमकी,काम करना बंद कर दो नहीं तो मर्डर हो जायेगा 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :,सिहोरा तहसील के हरगढ में हालात कुछ ठीक नहीं है, यूरो प्रतीक के मैनेजर की कार के सामने कार अड़ाकर  दिनदहाड़े धमकी दी गई है की तुम यूरो प्रतीक में काम करना बंद कर दो नहीं तो मर्डर हो जायेगा।वहीं खितौला पुलिस ने मेनेजर की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश सुरु कर दी है।

कार अड़ा कर गुंडई 

मामला खितौला थाना क्षेत्र के हरगढ का है थाना प्रभारी संगीता सिंह ने बताया कि आज दिनंाक 28-5-24 को अनुराग द्विवेदी उम्र 29 वर्ष निवासी यूरो प्रतीक इस्पात, इंडिया लिमिटेड कम्पनी हरगढ़ ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह यूरो प्रतीक इस्पात, इंडिया लिमिटेड कम्पनी हरगढ़ में मैनेजर के पद पर पदस्थ है। दिनंाक 26-5-24 की दोपहर लगभग 3-30 बजे अपनी काले रंग की स्कार्पियो से अपनी कम्पनी के अकाउंटेंट आदित्य त्रिपाठी के साथ सिहोरा बाजार काम से निकला था वह जैसे एमपीआईडीसी के आफिस के सामने से निकला थोड़ी आगे रोड में ग्रे कलर की इनोवा कार बीच रोड में आड़ी खड़ी हो गयी तो उसने अपनी कार को साईड से निकालने का प्रयास किया परन्तु ग्रे कलर क कार के चालक द्वारा अपनी कार बार बार उसकी कार के सामने कर देने के कारण वह आगे नहीं जा सका तथा मजबूरन अपनी कार को वही रोककर खड़ा हो गया तब इनोवा कार से 2 लोग उतरकर उसके पास आये औेर उससे उसकी कार का कांच उतारने का इशारा किये उसने कांच खोला तो उन दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को पहचान लिया जो अनुज तिवारी था जिन्हेाने उससे उसका नाम पूछा तथा गालीगलोज कर धमकी देते हुये बोले कि यूरो प्रतीक का काम बंद कर दो, यहॉ से भाग जाओ नहीं तो मर्डर हो जायेगा, अनुज तिवारी की बात सुनकर वह काफी भयभीत हो गया अपनी कार वापस मोड़ कर यूरो प्रतीक कम्पनी के गेट के अदर चला गया तथा गाड़ी खडी करके गेट इंचार्ज नरेन्द्र यादव को घटना की जानकारी बतायी तो नरेन्द्र यादव ने बताया कि लगभग 3 बजे एक ग्रे कलर की इनोवा कार कम्पनी के गेट के सामने आकर रूकी थी जिससे कुछ लोग उतरे थे, जिनमें एक व्यक्ति के सिर में बाल नहीं थे, वह कम्पनी के गेट में लगे कैमरे की तरफ देखकर गलत ढंग से ईशरेबाजी कर रहा था उसने गार्ड रूम में लगे सीसीटीव्ही कैमरा चैक किया तो वह व्यक्ति अनुज तिवारी था। अनुज तिवारी को वह गोसलपुर वाले यूरो पैलेट यार्ड में काम करने के समय से जानता पहचानता है किंतु उनके साथ आये अन्य लोगों को नहीं पहचानता, देखकर पहचान लूंगा।वहीं पुलिस ने रिपेार्ट पर धारा 341, 294, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


इस ख़बर को शेयर करें