सिहोरा में चिलचिलाती गर्मी के बीच बंफर बोटिंग,6 पोलिंग बूथ में बदली गई ईव्हीएम

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर/सिहोरा : तेज गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने शाम 5 बजे तक लोकतंत्र के महायज्ञ में जिले में सर्वाधिक आहुति देकर लगभग 62 प्रतिशत मतदान का सेहरा एक बार फिर अपने नाम कर लिया।विदित हो सिहोरा विधानसभा क्षेत्र के 227207 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु 283 मतदान केन्द्र बनाए गए थे जिनमें सुबह से ही मतदान करने लंबी -लंबी कतारें देखने को मिली।मतदाताओ ने उमंग और उत्साह के साथ मतदान कर लोकतंत्र के महायज्ञ में हिस्सा लिया। मतदान दलों के साथ -साथ इस बार मतदाताओं के लिए छाया, शुद्ध शीतल पेयजल और बैठने के लिए बेहतर इंतजाम से मतदाता खुश दिखे।

*सुबह से लगी लम्बी कतार*

नगर पालिका क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केंद्रो में भीषण गर्मी से बचने के लिए लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाता सबसे पहले वोट करने सुबह से ही मतदान करने के लिए मतदाता कतार में खड़े नजर आए। प्रातः 11 बजे तक अधिकांश मतदान केन्द्र में कमोबेश ऐसा नजारा हर जगह देखने को मिला। नगर के यशोदा भाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल मतदान केन्द्र क्रमांक 182 में सिहोरा तहसीलदार शशांक दुबे में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

*दोपहर मैं सूने रहे मतदान केंद्र*

सुबह सवेरे मतदान केदो में मतदाताओं की यहां लंबी-लंबी कटारे लगी रही वही सूर्य देव का प्रकोप बढ़ते ही मतदान केंद्र सूने पड़े रहे। दोपहर में एक-एक कर मतदाता आते रहे एवं अपने मताधिकार का प्रयोग करते रहे जिसके चलते दोपहर के बाद से मतदान की गति मंद पड़ गई।

6 पोलिंग बूथ में बदली ईव्हीएम*

लोकसभा चुनाव में तकनीकी गडबडी के चलते पोलिंग बूथ क्रमांक 28, 83, 212, 225, 283, 239 में बेलेट यूनिट को बदला गया। बेलेट यूनिट बदलने के कारण कुछ देर के मतदान रूका रहा। वहीं पांच जगहों पर व्हीव्ही पेड को बदला गया।

*मुस्तैद रहा प्रशासन*

लोकसभा चुनाव में मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासनिक अमला ने भी चौकस निगाहें बनाए रखी जिसके चलते मतदान के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।

 


इस ख़बर को शेयर करें