दो पक्षों में खूनी संघर्ष,लात घूसे के साथ चली तलवार
जबलपुर : किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लात घूसे और तलवार चली पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच सुरु कर दी है।
यह है पूरा मामला
मामला गढ़ा थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना गढ़ा में आज दिनंाक 19-4-24 की रात मारपीट में घायलों को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज ले जाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को अनिल चक्रवतीर् उम्र 32 वषर् निवासी सिद्धनगर त्रिपुरी चैक कुम्हार मोहल्ला गढ़ा ने बताया कि हम चार भाई हैं संतोष चक्रवतीर् रिश्ते में उसका मामा लगता है दिनंाक 18-4-24 की रात लगभग 8-30 बजे उसकी मां अनीता और मोहल्ले की बिद्याबाई चक्रवतीर् एवं संतोष की पत्नी से मोहल्ले पडौस की बातों केा लेकर विवाद हुआ था तब उसका भाई अमित अपने दोस्त जित्तू के साथ संतोष चक्रवतीर् से बातचीत करने गया था तभी पीछे पीछे वह भी चला गया, संतोष का लड़का अभिषेक अपने रिश्तेदार अमन चक्रवतीर्, शेरा के साथ मिलकर अमित को गाली गलोज कर रहा था उसने जाकर बीच बचाव कराया तो तीनों मिलकर उसे गाली गलौज करने लगे अमन संतोष के घर से तलवार निकाल कर लाया और तलवार से उसे मारने को हुआ तो अमित ने उसे पकड़ लिया तभी शेरा और अभिषेक ने अमित को पकड़ा एवं अमन ने अमित के सिर पर एवं दाहने पैर में तलवार से मार दिया जिससे चोट आई , लड़ाई झगड़े मे अभिषेक और अभिषेक के पिता संतोष को भी चोट आई है अमन ने उसे तलवार से माथे पर मारकर चोट पहॅुचा दी हैं।वहीं मेडिकल काॅलेज में संतोष चक्रवतीर् उम्र 45 वषर् निवासी त्रिपुरी चैक कुम्हार मोहल्ला गढ़ा ने बताया कि उसके 2 बेटे 2 बेटी हैं अमित चक्रवतीर् उसके रिश्ते में साला लगता है अमित के भाई आशीष का उसकी बेटी शिल्पा से पे्रम प्रसंग है दिनंाक 18-4-24 की रात लगभग 8-30 बजे अमित की मां अनीता उसकी पत्नी को शादी की बात को लेकर बुरा भला कह रही थी इसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा होने लगा रात लगभग 00-10 बजे जित्तू और अमित अपने दोस्तों के साथ आये और उसके घर के पास आकर उसे एवं उसकी पत्नी के साथ गाली गलौज करने लगे उसके लड़के अभिषेक ने गाली देने से मना किया तो अमित और जित्तू ने हाथ मुक्कों से अभिषेक को मारा उसने बीच बचाव कराया तभी अनिल चक्रवतीर् तलवार लेकर आया और गाली गलोज करते हुये बेाला कि आज तू नहीं बचेगा, जित्तू ने अनिल से तलवार लेकर उसे तलवार से हमलाकर उसे पीठ में चोट पहुॅचा दी उसके लड़के अभिषेक ने जित्तू को पकड़ने की कोशिश की तो अमित और अनिल ने धक्का देकर अभिषेक को पटक दिया तभी जित्तू ने अभिषेक के हाथ एंव माथा मे चोट पहुॅचा दी तथा गमले मटके तोड़कर हम लोगों के मारा जिससे चोट आयी तथा जान से मारने की धमकी दिये।पुलिस ने अनिल चक्रवतीर् की रिपोटर् पर धारा 294, 323, 324, 506, 34 भादवि साथ ही संतोष चक्रवतीर् की रिपोटर् पर धारा 294, 323, 324, 506, 336, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।