जबलपुर के पनागर में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही,9 हजार की घूस लेते हुए समिति प्रबंधक गिरफ्तार 

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर : समिति प्रबंधक को लोकायुक्त ने  9 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक किसान डुमारी लाल यादव पिताश्री रतिराम यादव उम्र 54 वर्ष निवासी ग्राम छत्तरपुर तहसील पनागर जिला जबलपुर ने लोकायुक्त में शिकायत दी थी की सेवा सहकारी समिति छत्तरपुर पनागर जबलपुर द्वारा आवेदक एवम् उनके पुत्र कृष्ण यादव की लगभग 300 क्विंटल धान सेवा सहकारी संस्था छतरपुर में तौल के लिए रखी गई, धान तुलाई मजदूरी शासन द्वारा देय होती है उक्त धान की तौल की प्रति कुंतल ₹35 के हिसाब से एवं स्वयं के लिए 5 से ₹10 प्रति क्विंटल की दर से आवेदक से ₹15000 की रिश्वत समिति प्रबंधक पनागर नवल किशोर खंपरिया द्वारा मांग की गई। मोल भाव के बाद 9000 लेना तय हुआ आज घूसखोर समिति प्रबंधक पनागर नवल किशोर खंपरिया को ₹9000 रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

वेदांत होटल में पकड़ा गया आरोपी 

आरोपी को आज 20 दिसम्बर ट्रैप राशि – ₹ 9,000/-लेते हुए वेदांत होटल, जबलपुर -कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग में पकड़ा गया है।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

ट्रैप दल सदस्य-

उप पुलिस अधीक्षक सुरेखा परमार , निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं 5 सदस्यीय दल लोकायुक्त जबलपुर था।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें