जजनगरा पहुँचकर कटनी नदी के उद्गम स्थल पर पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया पूजन

इस ख़बर को शेयर करें

 

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद ; जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत नदियों के उद्गम स्थल की मानस यात्रा कर रहे पंचायत एवं ग्रामीण विकास,श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल रविवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भूला के जजनगरा गांव पहुँचे।यहाँ सामान्य वन मंडल कटनी के वन परिक्षेत्र ढीमरखेड़ा की धरवारा बीट के पीएफ-291 में कटनी नदी के उद्गम स्थल पर पूजन किया।कन्या पूजन और उद्गम स्थल का निरीक्षण कर मंत्री ने पीपल का पौधा लगाया। बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक सोनी,जनपद अध्यक्ष सुनीता दुबे, जिप सदस्य कविता राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अलग अलग प्रजाति के पौधें लगाएं। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कटनी नदी का उद्गम जजनगरा ग्राम के वन आच्छादित क्षेत्र में नीचे स्त्रोत है।चारों तरफ जंगल और हरे भरे पेड़ पौधे है।मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि नदियां अविरल बहती रहें और प्रदूषण मुक्त रहें।उन्होंने आगे कहा कि वृक्ष जीवन के लिए बहुत आवश्यक है। वृक्ष है तो जल है और जल है तो जीवन है। आने वाली पीढ़ी के स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए जल और पर्यावरण का संरक्षण करना प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है।उन्होंने कहा ” पेड़ लगाना ही काफी नहीं है,उनका अस्तित्व भी सुनिश्चित करना होगा। इस मौके पर जिला मंत्री विजय दुबे,मंडल अध्यक्ष गोविंद सिंह,नरेंद्र त्रिपाठी, प्रशांत राय,राजेश चौरसिया, विजय गुप्ता, जितेन्द्र अरोरा, राजेन्द्र सिंह,संतोष दुबे, पंकज राय,जिपं सीईओ शिशिर गेमावत,एसडीओपी अखिलेश गौर,वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय कुमार मिश्रा,जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी के अलावा अधिकारी कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की मौजूदगी रही।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें