टीबी से बचने एडल्ट बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान शुरू

इस ख़बर को शेयर करें

स्लीमानाबाद :क्षय रोग वैक्सीन का टीकाकरण अभियान 7 मार्च से बहोरीबंद विकासखंड मैं शुरू हो गया।अभियान के पहले दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्लीमनाबाद व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहोरीबंद मैं टीकाकरण अभियान चला।
दोनो ही शिविरो मैं अभियान के पहले दिन 68 लोगो को टीका लगा।बीपीएम डॉ अरुण शुक्ला ने बताया कि टीबी से ठीक हुए मरीज व उनके परिजन, दूसरी बीमारियों से ग्रस्त मरीज और धूम्रपान करने वाले लोगों को सबसे पहले टीबी का टीका लगेगा।देश को टीबी मुक्त बनाने के लिए अब वयस्क बीसीजी टीकाकरण की शुरूआत की गई है।वयस्क लोगों का टीकाकरण किए जाने के बाद इसके असर की पड़ताल भी की जाएगी। इसके लिए जिन लोगों को टीका लगाया जाएगा। उन पर इसके असर की जानकारी करने के लिए साथ-साथ अध्ययन होगा। आइसीएमआर द्वारा यह रिसर्च की जाएगी। इस दौरान टीके की प्रभावशीलता और उसके व्यक्ति के शरीर पर होने वाले प्रभाव को देखा जाएगा।

टीकाकरण के लिए ये रहेंगे पात्र

बीएमओ डॉ आनंद अहिरवार ने बताया कि टीकाकरण के दौरान पिछले 5 वर्ष से टीबी का उपचार करा रहे ऐसे लोग जिनका उपचार पूर्ण हो चुका है। टीबी मरीज के संपर्क में रहने वाले लोग, जिनका बीएमआई 18 से कम हो , स्वयं रिपोर्ट किए गए धुम्रपान करने वाले लोग, स्वयं रिपोर्ट किए गए डायविटीज के मरीज तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग सहमति पत्र भरकर टीका लगवा सकेंगे ।इस अभियान के लिए एक स्लोगन तैयार किया है। जो इसको शुरू करने की वजह को बताता है, वो यह है कि टीबी रोग का सफाया कब,पात्र लोग एडल्ट बीसीजी का एक बार टीका लगवाएं तब ।

 


इस ख़बर को शेयर करें