पैकारी पर रहम सिहोरा आबकारी की कच्ची पर कार्यवाही

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर :सिहोरा आबकारी द्वारा मझोली में अवैध शराब पर की गई कार्यवाही को मुँहदेखी कार्यवाही बताते हुए ग्रामीणों ने सवालिया निशान खड़े कर दिये हैं, नाम न बताने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया की 19 मार्च के दिन सिहोरा आबकारी उपनिरीक्षक श्वेता तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग  द्वारा मझोली थाना क्षेत्र के बिछी और धनवाही में कच्ची पर कार्यवाही की गई थी लेकिन इस दौरान आबकारी विभाग द्वारा बिछी ग्राम में पैकारी के रूप में बिकने वाली अवैध शराब पर कार्यवाही नहीं की गई अब ऐसे में सवाल उठना लाजमी हो जाता है की क्या सरकार का आबकारी विभाग  पैकारी के रूप में बिकने वाली अवैध शराब पर मेहरबान क्यों है?

बिछी में बिक रही पेकारी कि शराब

सूत्रों की मानें तो मझोली थाना क्षेत्र के ग्राम बिछी तिराहा में लाल प्लेन के रूम में अवैध शराब की बिक्री करवाई जा रही है जो की होली के दिन शराब दुकान बंद होने के बाद मझोली के बिछी  में  अवैध शराब की बिक्री जारी रही। मझोली थाना क्षेत्र के अन्य ग्रामो में पैकारी के रूप में अवैध शराब के साथ कच्ची शराब की  बिक्री होने की बात भी सामने आ रही है जिसका खुलासा भी जल्द किया जायेगा।


इस ख़बर को शेयर करें