स्वच्छता अभियान को लेकर जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित किया गया है कंट्रोल रूम, प्रतिदिन की जा रही मॉनिटरिंग

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर, जिले की सभी 527 ग्राम पंचायतों का स्वच्छता कैलेंडर तैयार कर विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी सोमवार से शुरू हुये विशेष साफ-सफाई अभियान पर जिला पंचायत कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम से दिन प्रतिदिन किये जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जा रही है।जिला पंचायत की सीईओ  जयति सिंह ने आज बुधवार को विशेष साफ-सफाई अभियान की इस कन्‍ट्रोल रूम में आयोजित बैठक में समीक्षा की। श्रीमती सिंह ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को विशेष साफ-सफाई अभियान के लिये तय चार बिन्‍दुओं पर फोकस करने के निर्देश दिये हैं। इन बिन्दुओं में कुआँ, तालाब, हेण्‍डपंप जैसे जलस्रोतों के आसपास साफ-सफाई, सार्वजनिक स्‍थलों पर कचरा एकत्र न होने देना, नाले-नालियों की सफाई तथा ग्राम पंचायत में प्‍लास्टिक अपशिष्‍ट का जम्‍बो बैग में संग्रहण कर उचित निपटान शामिल है। इनके अलावा जल जीवन मिशन के अंतर्गत घरों तक पाइप लाइन से पानी पहुंचाने खोदे गये गड्ढों में जलभराव न होने देने के बिंदु को भी इसमें शामिल किया गया है।जिला पंचायत की सीईओ ने विशेष साफ-सफाई अभियान में पंचायत प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की सहभागिता भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। श्रीमती सिंह ने कन्‍ट्रोल रूम में तैनात अधिकारियों-कर्मचारियों को विशेष साफ-सफाई अभियान की मॉनिटरिंग के साथ-साथ पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों से संपर्क कर विशेष स्वच्छता अभियान में किये गये कार्यों की दैनिक रिपोर्ट लेने की हिदायत भी दी है। उन्होंने अभियान के दौरान मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों के प्रति ग्रामीणों में जागरूकता पैदा करने पर भी जोर दिया।बैठक में बताया गया कि विशेष साफ-सफाई अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जिले की ऐसी 127 ग्राम पंचायतों का स्वच्छता कैलेंडर जिला स्तर से तैयार किया गया है, जिनकी जनसंख्या दो हजार से अधिक है। शेष ग्राम पंचायतों के स्वच्छता कैलेंडर जनपद स्तर से ही तैयार किये गये हैं।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें