गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में लगाई जायेगी तीन नये कानूनों पर केंद्रित प्रदर्शनी 

इस ख़बर को शेयर करें

भोपाल,राज्य शासन ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के जिला स्तर पर में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों में आयोजन स्थल पर भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023 एवं महिला सुरक्षा पर आधारित प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिये हैं । इस सबंध में राज्य शासन के गृह ( पुलिस ) विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किये हैं । विदित हो कि संसद द्वारा हाल ही में पारित इन तीनों कानूनों का मुख्य उद्‌देश्य नागरिकों के मानवाधिकारों तथा महिलाओं एवं बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, पीड़ित केन्द्रित न्याय तंत्र स्थापित करना, जटिल प्रकियाओं के सरलीकरण से आपराधिक न्याय प्रणाली को और सुगम तथा सुलभ बनाना है।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें।


इस ख़बर को शेयर करें