तेज रफ्तार बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार भिंड़त, दो की मौके पर ही मौत 9 लोग घायल, बस चालक की लाफ़रवाही से घटित हुआ हादसा
स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मैं घटित हुआ हादसा,प्रशासन ने मृतकों को 2-2 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की कही बात
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
कटनी /स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव ): थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मैं तेवरी बायपास मैं मंगलवार को दोपहर 3 बजे भीषण सड़क हादसा हो गया।बस चालक की लाफ़रवाही से यह हादसा हुआ।जिसमे दो की मौके पर ही मौत व 9 लोग घायल हुए।बस व ट्रक की भिंड़त इतनी तेज थी कि ट्रक हाइवे से बहुत दूर जा गिरा।घायलों की चीख-पुकार सुन राहगीर दौड़े और घायलों को एक-एक कर बस से बाहर निकाला।घटना की जानकारी स्लीमनाबाद पुलिस को दी गई।जानकारी मिलती है स्लीमनाबाद मौके पर पहुँची।जहां घायलों को उपचार के लिए स्लीमनाबाद अस्पताल पहुँचाया और मृतकों के शव पीएम के लिए भेजा।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया बस चालक की लाफ़रवाही से यह हादसा घटित हुआ।
बस क्रमांक mp 20pa 0584 जो जबलपुर से कटनी जा रही थी।जैसे ही बस फोरलेन मार्ग बायपास से तेवरी गांव अंदर के लिए प्रवेश करना चाही उसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक mh cm3585 जो कटनी की ओर से आ रहा था उसकी भिंड़त हो गई।भिंड़त इतनी तेज थी कि बस स्टेरिंग क्षतिग्रस्त हो गई व ट्रक चालक को बस को बचाते-बचाते हाइवे मार्ग से नीचे जा गिरा।थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया ने बताया कि प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए बस को जब्त करते हुए स्लीमनाबाद थाना मैं खडा कराया।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।
इनकी हुई मौत ये घायल
मृतक मंजो बाई चौधरी 26 वर्ष व उसका 6 माह का पुत्र प्रियांश चौधरी निवासी ग्राम सिलपुरा तहसील तेंदूखेड़ा जिला दमोह की मौत हो गई।साथ ही वंदना चौधरी 23 वर्ष निवासी कंचनपुर, भोजराज यादव ग्राम बाकल 40 वर्ष,विजय पांडेय निवासी बरही 60 वर्ष,नीलकंठ निवासी बरही 72 वर्ष,शुभम निवासी बुढागर ,लक्ष्मी राजपूत ग्राम जोगीकला 60 वर्ष,वंदना 40 वर्ष निवासी भेड़ा व कंचन 30 निवासी बरही घायल है।
एसडीएम पहुँचे अस्पताल घायलों का जाना कुशलक्षेम-
घटना की जानकारी लगते ही बहोरीबंद एसडीएम प्रदीप मिश्रा,नायब तहसीलदार मौसमी केवट स्लीमनाबाद अस्पताल पहुँची।जहां घायलों से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना।डॉ शिवम दुबे के द्वारा सभी घायलों की जानकारी से एसडीएम को अवगत कराया।जिसमे बतलाया गया कि दो लोग जिसमे मां व पुत्र की मौत के साथ 9 लोग घायल हुए है।जिसमे एक गम्भीर घायल अवस्था मे है जिसे उपचार के लिए कटनी भेजा गया।एसडीएम ने कहा कि शासन की नियमानुसार मृतक मां व बेटे की मौत पर दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।साथ ही गम्भीर घायल को 50 हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।