एड्स से बचाव ही उसका इलाज,इसलिए जनजागरुकता जरूरी

इस ख़बर को शेयर करें

कटनी/स्लीमनाबाद(सुग्रीव यादव): स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मैं राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रेड रिबन क्लब के तत्वाधान मैं एड्स की जागरूकता को लेकर मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से एड्स जागरूकता का संदेश दिया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रंजना वर्मा ने कहा कि एचआईव्ही एड्स बीमारी से बचाव के लिये हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा। एड्स असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित रक्त के आदान प्रदान से एवं एड्स संक्रमित गर्भवती महिला से जन्म लेने वाले शिशु को, आदि कारणों से फैलता है।
इस बीमारी का एकमात्र इलाज सिर्फ इसका बचाव ही है। इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए इसके कारण, लक्षण एवं बचाव के तरीकों के प्रति लोगों की जागरुकता की अत्यधिक आवश्यकता है। यदि किसी व्यक्ति में एड्स का संक्रमण है तो उसके शरीर में व्याप्त तरल पदार्थों के दूसरे के शरीर में प्रवेश करने से ही एड्स की बीमारी होती है अन्य किसी भी कारण जैसे की संक्रमित व्यक्ति के साथ बैठने, रहने, खाने, वार्तालाप करने, वस्तु के आदान प्रदान आदि अन्य किसी भी कारणों से एड्स नही फैलता है ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

प्रतिभागियों को किया गया पुरुस्कृत-

एड्स जागरूकता के लिए पोस्टर व निबंध प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसके माध्यम से एड्स से बचाव का संदेश दिया गया। जिसमे पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपाली विश्वकर्मा, द्वितीय खुशबू गुप्ता  व तृतीय स्थान ज्योति सिंह राजपूत ने प्राप्त किया एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पूजा चक्रवर्ती ,दूसरा स्थान शिल्पी साहू व तीसरा स्थान मनीष सेन ने प्राप्त किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।इस दौरान डॉ प्रीत नेगी,डॉ प्रीति यादव,डॉ शैलेंद्र जाट,अंजना पांडेय सहित महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें