मझौली के इस केंद्र में खरीदी सुरु होते ही धान में धांधली

इस ख़बर को शेयर करें

जबलपुर:जिले के ग्रामीण अंचलों में लंबे इंतजार के बाद केंद्रों में धान की सरकारी खरीद सुरु तो हो गई लेकिन खरीदी प्रभारी मनमर्जी से धान खरीदी कर रहे हैं, उन्हें नियमों की कोई परवाह नहीँ है, ताजा मामला मझौली तहसील की नांदघाट ग्राम में चल रही खरीदी केंद्र का है।

कहीँ रद्दी तो कहीँ अच्छे माल की तौल

नाम न बताने की शर्त पर किसानों ने बताया की ज्योति वेयर हाउस में हो रही धान की सरकारी खरीदी के हाल बेहाल हैं ,धान के कुछ ऐसे भी ढेर तौले जा रहे है जिनसे बदबू तक आने लगी है, इसके साथ ही धान गीली भी है, लेकिन केंद्र प्रभारी द्वारा ऐसे ढेरो की तुलाई का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है ,ताकि जल्दी से जल्दी ऐसे धान को अधिकारियों की नजरों से बचा कर ठिकाने लगा दिया जाये,तो कुछ जगह पर अच्छी धान की तौल भी की जा रही है।

 

किसानों के लिए न पानी न छाया की व्यवस्था 

वहीं खरीदी केंद्र में किसानों के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था है न ही छाया की,पर किवंटल किसानों की कट्टी का बजन 41 किलो 200 ग्राम लिया जा रहा है,मतलब किवंटल में 2 किलो 400 ग्राम अब यदि खाली कट्टी का बजन घटाया भी जाये तो भी किसानों से पर किंवटल 1 किलो 400 ग्राम धान ज्यादा लिया जा रहा है, सूत्रों की मानें तो इसके बाद नगद कमीशन अलग से लिया जायेगा, हलाकि इस बात की जानकारी जिम्मेदार अधिकारियों को होते हुए केंद्र प्रभारी पर मेहरबान है,वहीं इस सबंध में हमारे द्वारा जब कनिष्ठ खाद्य आपूर्ति अधिकारी मझौली पल्लवी जैन से दूरभाष पर सम्पर्क किया तो उन्होंने फोन तक नहीं उठाया ।


इस ख़बर को शेयर करें