जबलपुर के बरेला में बड़ा हादसा,5 महिलाओं की मौत,11 घायल

जबलपुर:बरेला में मजदूरों को रौदते हुए कार निकल गई घटना में 5 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 11 घायल बताये जा रहे हैं,
यह है मामला
मामला बरेला थाना क्षेत्र का है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना बरेला में दिनंाक 18-1-26 को सिग्मा कान्हा कालोनी सालीवाड़ा के पास नेशनल हाईवे रोड में एक्सीडेंट होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज भिजवाया गया, मेडिकल काॅलेज में मेहन्त उइके उम्र 45 वषर् निवासी ग्राम बम्होरी थाना बीजाडांडी जिला मण्डला ने बताया कि वह मजदूरी करता है दिनांक 18-1-26 को निमार्णाधीन रोड़ पर सिग्मा कान्हा कालोनी सालीवाड़ा के पास वह तथा उसके गांव के श्रीमति गीता बाई उइके उम्र 40 वषर्, श्रीमति गुमता बाई उम्र 40 वषर्, श्रीमति मीरा बाई उइके उम्र 45 वषर्, श्रीमति राजकुमारी उइके उम्र 35 वषर्, श्रीमती जमुना बाई उम्र 40 वषर्, श्रीमति वषार् कुशराम उम्र 45 वषर्, लछ्छो बाई उम्र 40 वषर्, श्रीमति ज्ञानवती बाई मसराम उम्र 41 वषर्, छोटी बाई मसराम उम्र 35 वषर्, श्रीमति कृष्णा बाई कडोपा उम्र 40 वषर्, श्रीमति भागवती बाई उइके उम्र 35 वषर्, श्रीमति चेनवती गौड़ उम्र 45 वषर्, श्रीमति लक्ष्मी गौड़ उम्र 40 वषर्, श्रीमति प्रभावती मरावी उम्र 30 वषर्, श्रीमति अकलवती मरावी उम्र 40 वषर्, श्रीमति लक्ष्मी बाई बरकड़े उम्र 45 वषर् के रोड़ पर लगे लोहे की ग्रिल की सफाई कर रहे थे रोड़ के दोनों ओर साइन बोडर् तथा स्टापर लगे थे दोपहर लगभग 1-30 बजे बरेला तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 एक्स बी 1460 का चालक साइन बोडर् लगे होने के बाद भी तेज रफ्तार खतरनाक तरीके से यह सब जानते हुये हुये कि टक्कर लगने से मजदूरों की मृत्यु हो जायेगी रेलिंग की तरफ कार चलाकर टक्कर मारते हुये काम कर रहे मजदूरों को कुचल कर घायल करते हुये कार लेकर फरार हो गया ।
इनकी हुई मौत ये हुए घायल
वहीं घटना में गीता बाई उइके, श्रीमति गुमता बाई, श्रीमति मीरा बाई उइके, श्रीमति राजकुमारी उइके, श्रीमती जमुना बाई, श्रीमति वषार् कुशराम, लछ्छो बाई, श्रीमति ज्ञानवती बाई मसराम, छोटी बाई मसराम, श्रीमति कृष्णा बाई कडोपा, श्रीमति भागवती बाई उइके, श्रीमति चेनवती गौड़, श्रीमति लक्ष्मी गौड़, श्रीमति प्रभावती मरावी, श्रीमति अकलवती मरावी, श्रीमति लक्ष्मी बाई बरकड़े केा हाथ पैर एवं शरीर में चोटें आईं घटनास्थल पर 112 वाहन एवं 2 एम्बुलेंस से सभी घायलों को उपचार हेतु मेडिकल काॅलेज में भतीर् कराया गया दौरान उपचार श्रीमति चेनवती गौड़ उम्र 45 वषर् एवं श्रीमति लछ्छो बाई उम्र 40 वषर्, श्रीमति वषार् कुशराम उम्र 45 वषर्, श्रीमति गुमता बाई उम्र 40 वषर्, श्रीमति कृष्णा बाई कडोपा उम्र 40 वषर् सभी निवासी ग्राम बम्होरी की मृत्यु हो गयी। पंचनामा कायर्वाही कर शवों को पीएम हेतु भिजवाते हुये कार क्रमांक एमपी 20 एक्स बी 1460 के चालक के विरूद्ध धारा 281, 125(ए), 125(बी), 105 बीनएनएस तथा धारा 184, 134, 187, 177 मोटरयान अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।












