9 जनवरी तक स्लॉट बुक कर लेने का आग्रह

जबलपुर,राज्य शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति के अनुसार जिले के किसानों से समर्थन मूल्य पर धान के विक्रय के लिये 9 जनवरी तक स्लॉट बुक कर लेने का आग्रह जिला आपूर्ति नियंत्रक ने किया है, ताकि उन्हें अपनी उपज के परिदान में किसी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े।जिला आपूर्ति नियंत्रक प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि शासन द्वारा जारी धान उपार्जन नीति के क्रियान्वयन की मानक प्रक्रिया के अनुसार किसानों द्वारा अपनी उपज के विक्रय हेतु उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की ही स्लॉट बुक किये जा सकेंगे तथा बुक किये गये स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी। इसे देखते हुये उन्होंने जिले के सभी किसानों से 9 जनवरी तक धान विक्रय हेतु अपना स्लॉट बुक करने का अनुरोध किया है।जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि स्लॉट बुकिंग में क्षमता से संबंधित किसानों को यदि कोई समस्या आ रही हो तो वे इन समस्याओं के निराकरण के लिये खाद्य विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों से उनके मोबाईल पर सम्पर्क कर सकेंगे और उसका समाधान करा सकेंगे।
स्लॉट बुकिंग से संबंधित समस्या के निराकरण लिये छह अधिकारी तैनात
जिला आपूर्ति नियंत्रक के मुताबिक किसानों की स्लॉट बुकिंग सबंधित समस्याओं के निराकरण के लिये खाद्य विभाग के छह अधिकारियों को तैनात किया गया है। इन अधिकारियों में सहायक आपूर्ति अधिकारी राजधर साकेत को आधारताल तहसील का प्रभार किया गया है। किसान उनसे मोबाइल नम्बर 91319 80350 पर संपर्क कर स्लॉट बुकिंग से संबधित अपनी समस्या का निराकरण करा सकेंगे।इसी प्रकार जबलपुर एवं पनागर तहसील के किसान प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा बौरसिया से मोबाइल नम्बर 94250 89671 पर, मझौली तहसील के किसान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार जाटव से मोबाइल नम्बर 98932 85666 पर, शहपुरा, राँझी एवं गोरखपुर तहसील के किसान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कुंजन सिंह से मोबाइल नम्बर 93021 74012 पर, पाटन एवं कुंडम तहसील के किसानकनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती आभा शर्मा से मोबाइल नम्बर 93291 24556 पर तथा सिहोरा तहसील के किसान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सिद्धार्थ राय से मोबाइल नम्बर 95843 19092 पर संपर्क के स्लॉट बुकिंग से संबंधित अपनी समस्या का निराकरण करा सकेंगे।इन अधिकारियों से समस्या का समाधान नहीं हो पाने की स्थिति में किसान जिला आपूर्ति नियंत्रक से उनके मोबाइल नम्बर 91798 23100 एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर रत्नेश साहू से मोबाइल नम्बर 93029 15970 पर संपर्क कर स्लॉट बुकिंग से संबंधित अपनी समस्या का समाधान करा सकेंगे।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।















