
सैनिक छावनी भूमि कि 6 एकड़ से अधिक भूमि पर किया गया था अवैध कब्जा
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : तहसील मुख्यालय स्लीमनाबाद स्थित पीएम हॉउस कक्ष के बाजू से भेड़ा रोड से लगी 6 एकड़ से अधिक भूमि जो सैनिक छावनी की थी उसमें मुस्लिम समुदाय के द्वारा अवैध तरीके से कब्जा किया जो अब हटेगा यह हकीकत बुधवार को सीमांकन कार्य होने से सामने आ गई!बुधवार को सैनिक छावनी भूमि का सीमांकन कार्य हुआ!
जिसके लिए हिन्दू-मुस्लिम समुदाय के बीच वाद विवाद कि स्थिति न बने इसके स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सुदेश कुमार, बहोरीबंद थाना प्रभारी अखिलेश दाहिया सहित जिला से भी पुलिस बल मौजूद रहा!सीमांकन कार्य के लिए जिला व स्थानीय तहसील स्तर से दल गठित किया गया !जिसमें भू अभिलेख विभाग से राजस्व निरीक्षक बिलहरी दिलीप त्रिसोलिया, गौरव विश्वकर्मा, पटवारी ज्ञानेश्वर तिवारी, विवेक सोनी, अभिषेक तिवारी तों वही स्लीमनाबाद तहसीलदार सारिका रावत के द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हर्ष रोमटेक, हल्का पटवारी संजय बेन, नीरज उरमलिया, शुभांशु मिश्रा, देवलाल पटेल, शेख मंजूर खान व रजनीश गुप्ता को दल मै शामिल किया गया!तहसील स्तरीय दल के साथ जिला स्तरीय दल ने मिलकर सीमांकन का कार्य पूर्ण करवाया!
सीमांकन कार्य मै शामिल दल ने बतलाया कि सीमांकन कार्य करने जो स्थिति स्पष्ठ आई है उसके अनुसार खसरा नंबर 53 जो जिसका रकबा एकड़ है उसमें श्मशान घाट व कब्रिस्तान मद दर्ज है!लेकिन खसरा नंबर 54 जिसका रकबा 2.72 हैक्टेयर है वह सैनिक छावनी मध्यप्रदेश शासन के मद मै दर्ज है जिसमें अवैध रूप से तार फेसिंग कर कब्जा किया गया है!
उक्त सीमांकन कार्य का प्रतिवेदन विस्तृत रूप से बनाकर आगामी एक दो दिनों मै तहसीलदार स्लीमनाबाद को सौंप दिया जायेगा!सीमांकन कार्य शांतिपूर्ण तरीके से हो गया!गौरतलब है कि स्लीमनाबाद हल्का के खसरा नंबर 53 जिसका रकबा 1एकड़ है जो हरदुआ हार मै आता है, इस पर आधा एकड़ भूमि मुक्तिधाम ओर आधा एकड़ भूमि कब्रिस्तान दर्ज है जो पहले से प्रस्तावित है!लेकिन खसरा नंबर 54 जिसका रकबा 2.72 हैक्टेयर है जो कि लगभग 6 एकड़ से अधिक भूमि है!उक्त भूमि रक्षा विभाग कि छावनी मै दर्ज है!
स्लीमनाबाद मै सांदीपनि स्कूल (सी एम राइज स्कूल ) व साप्ताहिक हाट बाजार का निर्माण होना है!इसके लिए राजस्व विभाग भूमि की उपलब्धता नहीं करवा पा रहा ओर जो भूमि है भी उससे अवैध कब्जा नहीं हटा पा रहा था!सैनिक छावनी भूमि से मुस्लिम समुदाय का कब्जा हटाया जाये इसके लिए ग्राम पंचायत के द्वारा तहसीलदार, एसडीएम ओर कलेक्टर को शिकायत सौंप कार्रवाई कि मांग की थी!
विहिप बजरंग दल ने ज्ञापन सौंप दिया था अल्टीमेटम
सीमांकन कार्य की हो रही लेटलतीफी को गत बुधवार को विहिप बजरंग दल ने अपना विरोध जताया था!
विहिप बजरंग दल ने तहसील कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार हर्ष रोमटेक को ज्ञापन दे सख्त अल्टीमेटम दिया कि 15 अक्टूबर तक अगर उक्त सैनिक छावनी भूमि से मुस्लिम समुदाय का कब्जा नहीं हटाया गया तों 16 अक्टूबर को चक्काजाम किया जायेगा!जिसके बाद राजस्व विभाग ने सीमांकन कार्य के लिए 15 अक्टूबर निर्धारित किया गया!
इनका कहना है- राकेश चौरसिया एसडीएम
स्लीमनाबाद सैनिक छावनी भूमि जिसका रकबा 2.72 हैक्टेयर है उसकका सीमांकन कार्य बुधवार को तहसील स्तरीय व जिला स्तरीय दल के द्वारा किया गया!
गठित दल के द्वारा प्रतिवेदन मिलने के उपरांत अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।