
शो पीस बनी करोड़ो की टंकी,ग्राम पंचायत राखी की नल जल योजना में ठेकेदार की मनमानी
बहोरीबंद(,अरविंद हल्दकार ): करोड़ो की लागत से बनी पानी की टँकी शोपीस बनकर रह गई है, मामला बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत राखी का है जहां पर नल जल परियोजना में ठेकेदार की मनमानी से परेसान ग्रामीण खून के आंसू बहा रहे हैं ।
यह है मामला
ग्रामीणों की मानें तो विधानसभा चुनाव के पहले नल जल परियोजना की पाइपलाइन डालने के लिए पूरी रास्ता खुदवा डालें। ग्राम पंचायत राखी के लोग लगभग आज तीन साल होने को जा रहे उन्ही खुदी ,उबड़ खाबड़ रास्तो से चलने को मजबूर है ,। कई बार बच्चे स्कूल जाते वक्त साइकिल से गिर जा रहे लेकिन कोई भी प्रशासनिक या नेता लोग भि ग्राम पंचायत राखी की नलजल योजना को पूरी करवाने मे कोई दिलचस्वी नही दिखा रहे । वही ठेकेदार है तो हीला हवाला कर देता है यदि कोई शिकायत करता है 181 मे तो आकर दो दिन काम लगा कर 181 की शिकायत कटवा लेता है ,,,,ओर फिर ऐसे गायब होता है जैसे गंजे के सिर से बाल । ग्राम पंचायत राखी के लोगो का गुस्सा अब पता नही कितना बड़ा उग्र रूप लेगा ये तो आगे वाला समय हि बताएगा ,ऐसा कहना है ग्रामवाशियों का बूँद बूँद पानी को तरस रहे लोग ठेकेदार है तो शासन की योजनाओं को ठेंगा दिखा रहे ,,,,ग्राम पंचायत राखी के लोगो का कहना है की यह ठेकेदार के आगे न सरपंच,न बीडीसी ,न विधायक और न सांसद की चल पा रही ।इसीलिए तो तीन साल मे यह काम नही हो पा रहा ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।