
राज्यपाल के दौरे से बदली हरदुआ गाँव की तस्वीर,विकास को लगे पंख
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद :मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज रविवार को स्लीमनाबाद के हरदुआ गाँव आएंगे!
हरदुआ गाँव को आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गाँव को चयनित किया गया है!राज्यपाल के आने से हरदुआ गाँव की तस्वीर ही बदल गईं!गाँव मै जहाँ वर्षो से आँगनबाड़ी भवन बनकर पूर्ण नहीं था, पीएम आवास अधूरा पड़ा था, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल नहीं पहुँच रहा था!
सभी कार्य सप्ताह भर मै कर लिए गये है!जिससे गाँव की तस्वीर बदल गईं ओर गाँव के निवासरत लोगों को लाभ मिल गया!
5 वर्ष पहले बने प्रधानमंत्री आवास को किया गया चका चक
राज्यपाल मंगुभाई पटेल हरदुआ गाँव मै पीएम आवास योजना के तहत बने पीएम आवास का जायजा लेंगे ओर लाभान्वित हितग्राही से संवाद करेंगे!राज्यपाल पीएम आवास की लाभान्वित हितग्राही मीरा बाई से संवाद करेंगे!मीराबाई को पीएम आवास योजना के तहत वर्ष 2019-20 मै योजना का लाभ मिला था ओर आवास बनकर तैयार हुआ था!
लेकिन इन पांच वर्षो मै पीएम आवास पूरी तरह पूर्ण नहीं हो पाया था!पीएम आवास भी छपाई का था!जैसे ही यह तय हुआ की राज्यपाल को यही पीएम आवास दिखाना है तों आनन -फानन मै दो तीन दिनों मै पीएम आवास की छपाई करवा, रंग रोगन कर सीढ़िया बना चकाचक कर दिया गया साथ ही मीराबाई के घर का शौचालय भी नया कर दिया गया!
वही 7 वर्षो से आंगनबाड़ी भवन अधूरा पड़ा था!जस तस करके ग्राम पंचायत ने आँगनबाड़ी भवन तों बनाकर पूर्ण कर दिया लेकिन भवन की छपाई नहीं की जा रही थी!जैसे ही राज्यपाल का हरदुआ गाँव कार्यक्रम तय हुआ ओर उक्त आँगनबाड़ी केंद्र को ही आदिकर्मयोगी सेवा केंद्र बनाने की बात आई वैसे ही ग्राम पंचायत ने फटाफट आँगनबाड़ी भवन की छपाई करवा रंग रोगन कर दीवार लेखन से सुसज्जित हो गया!वही स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा घर घर जाकर आभा आईडी बनाई गईं!मार्ग पर अस्थाई नाली निर्माण सहित उबड़ -खाबड़ मार्ग का दुरुस्तीकरण किया गया!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।