
कृषि के क्षेत्र मै आर के चतुर्वेदी की ईमानदारी, परिश्रम ओर जनसेवा की भावना हम सभी के लिए एक मिशाल-विधायक प्रणय पांडेय
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद : कृषि विभाग बहोरीबंद में पदस्थ रहे वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आर के चतुर्वेदी 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्त पर मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।आर के चतुर्वेदी ने करीब 41 वर्ष से अधिक समय कृषि विभाग के विभिन्न पदों पर पदस्थ रहकर अपनी कुशल सेवाएं दी।उनके सेवानिवृत्त पर उनकी विदाई समारोह में कार्यक्रम मै विधायक प्रणय पांडेय कहा कि आज कृषि विभाग के एसएडीओ आर के चतुर्वेदी को विदा करते हुए हम सब को बहुत दुख हो रहा है। परंतु सभी शासकीय अधिकारी -कर्मचारियों को सेवानिवृत्त की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।यह शासन- प्रशासन की ओर से अधिकारी कर्मचारियों के लिए अंतिम प्रक्रिया होती है!उनके कार्य करने की कुशल नीति हमेशा सभी के लिए पर्याय बनी रही!कृषि के क्षेत्र मै आर के चतुर्वेदी के द्वारा विशेष अतुलनीय कार्य किये गये!विकासखंड से लेकर जिले भर मै कृषि के हर क्षेत्र कार्य किया गया!उनके द्वारा किये गये अमूल्य योगदानो के लिए उन्हें धन्यवाद देते है!
उनकी ईमानदारी, परिश्रम ओर जनसेवा की भावना हम सभी के लिए एक मिशाल है!आर के चतुर्वेदी के द्वारा अपने सेवा काल मै कृषि के क्षेत्र मै किसानों को उन्नत शील कृषक बनाने तेवरी मै स्वीटकार्न फसल की प्रदर्शनी लगवाई ओर कृषको को तकनीकी सलाह दी!आज तेवरी का स्वीटकार्न जिले सहित दूसरे राज्यों मै पहचान बना चुका है!तेवरी सहित आसपास के दर्जन भर गावों के किसान स्वीट कार्न की खेती कर अच्छी आमदनी कमा रहे है!साथ ही उनके द्वारा किसान हित मै चलाई जा रही सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने ओर कृषि की नवीन तकनीक को किसानों तक पहुंचाने मै अग्रणी भूमिका निभाई है!उनके जाने के बाद उनके कैसे उनकी भरपाई होगी यह तों विचारणीय बात है!वही उपसंचालक कृषि डॉ आर के पटेल ने कहा कि विभाग से आपकी विदाई निश्चित रूप से एक बड़ा खालीपन छोड़ रही है, लेकिन आपकी छवि और आपके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। आपकी कार्यशैली, आपकी सोच और आपके प्रयासों से हम सभी ने बहुत कुछ सीखा है।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेंद्र सिंह ठाकुर ने किया!इस दौरान पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सहायक संचालक मनीष मिश्रा, एसडीएम बहोरीबंद राकेश चौरसिया, डिप्टी कलेक्टर प्रदीप मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी कृषि पूनम गर्ग सहित वरिष्ठ कृषि व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियो की उपस्थिति रही!
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।