
60,000 रुपये की घूस लेते हुए शिक्षा विभाग के डी. पी.सी और उनकी पत्नी सहित ए.पी.सी. गिरफ्तार

यह है मामला
आवेदक रविकांत नंदा, पिता कुंबरमन नन्दा, उम्र 31 वर्ष, ग्राम ककैया तहसील बिछिया जिला मण्डला द्वारा दिनांक 22.09.2025 को पुलिस अधीक्षक आर्थिक आपराध प्रकोष্ठ (EOW) में शिकायत देते हुए बताया की प्रार्थी ने स्वंय के स्कूल विघा निकेतन स्कूल ककैया के संचालन हेतु दिनांक 25 जुन 2025 को प्रार्थी के स्कूल को जर्जर भवन होने के कारण एसडीएम बिछिया ने सील कर दिया गया था । प्रार्थी द्वारा स्कूल भवन कामरम्मत कार्य पूर्ण होने उपरांत स्कूल को पुनः खोलने के लिए षिक्षा विभाग मण्डला में पदस्थ डी. पी. सी. अरविंद विश्वकर्मा को आवेदन दिया था। डीपीसी मण्डला को स्कूल का मौका निरीक्षण करके सील खोले जाने के लिये प्रतिवेदन देना था। डीपीसी और उनकी टीम के द्वारा भौतिक निरीक्षण कर लिया गया था। डीपीसी अरविंद विश्वकर्मा एवं ए.पी.सी. अवधेश नारायण पाण्डेय, द्वारा उपरोक्त रिपोर्ट प्रार्थी के पक्ष में दिये जाने के एवज में प्रार्थी रविकांत नंदा से60,000/- की रिश्वत की मांग की गयी थी।शिकायत का सत्यापन दिनांक 23.09.2025 को किए जाने पर आज दिनांक को आरोपीगणों के द्वारा 60,000/- रूपये की रिश्वत की मांग सही पायी गयी। आरोपी डी.पी.सी. अरविंद विश्वकर्मा के द्वारा मण्डला में स्थित रिलायंस जियो पेट्रोल पंप में प्रार्थी रविकांत नंदा से अपनी पत्नी के माध्यम से रिश्वत की रकम 60.0o00/- रूपये लिए गए जिसमें कार्यवाही के दौरान डी.पी.सी. अरविंद विश्वकर्मा एवं उनकी पत्नी आरती विश्वकर्मा को घूस की रकम के साथ रंगे हाथ पकड कर कार्यवाही की गयी ।आज दिनांक 25.09.2025 को आरोपीगण 1. ईी.पी.सी. अरविंद विश्वकर्मा 2. श्रीमति आरती विश्वकर्मा 3. ए.पी.सी. अवधेश पाण्डेय के विरूद्ध मण्डला में ट्रैप दल के द्वारा भष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 संशोधन 2018की धारा 7 (ए) के अंतर्गत कार्यवाही की गई है ।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।