
शिक्षा के साथ रोजगार की ओर भी विद्यार्थी बढ़ायेंगे कदम, स्वालम्बी बन बनेंगे आत्मनिर्भर
सुग्रीव यादव स्लीमनाबाद– शिक्षा के साथ -साथ विद्यार्थी रोजगार स्थापित कर स्वालम्बी बनने की दिशा मे आत्मनिर्भर बन परिपक्व बनने की ओर कदम बढ़ाए तभी शिक्षा की सार्थकता सही होगी।इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग महाविद्यालय स्तरों पर रोजगारनमुखी प्रशिक्षण समय -समय पर आयोजित करती है।जिससे विद्यार्थी प्रशिक्षण ले रोजगार की ओर बढ़े!उक्त बातें प्राचार्या डॉ सरिता पांडेय ने स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय स्लीमनाबाद मे 21 दिवसीय रोजगारन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर बुधवार को कही।कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया!कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सरपंच संगीता महोबिया रही!स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ शैलेन्द्र जाट ने बतलाया कि महाविद्यालय मैं छात्र- छात्राओं को अल्पावधि रोजगारनमुखी प्रशिक्षण स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन के तहत दिया 25 दिवसीय चला।छात्र -छात्राओं को फैशन एवं टेक्सटाइल डिजाइनिंग में यह प्रशिक्षण दिया गया!
जिसमें छात्र -छात्राओं ने वर्ली आर्ट मधुबनी पेंटिंग बंधेज ओर जूट बैग मेकिंग इत्यादि बनाना सीखा !वामा टेक कंप्यूटर डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट कटनी के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया!25 दिवसीय प्रशिक्षण मनीषा कनकने ओर रुचि पांडे के द्वारा सम्पन्न कराया गया!35 छात्राओं ने प्रशिक्षण मे सहभागिता की!उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र -छात्राये आगे चलकर स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वालम्बी बन सकते है।प्रशिक्षण प्रतिदिन 2 घण्टे छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय स्तर पर ही दिया गया।इस दौरान डॉ प्रीत नेगी,डॉ प्रीत यादव,डॉ अनिल शाक्य,डॉ किरण खरीदी, भारती यादव, डॉ राजेश कुशवाहा,डॉ सपना द्विवेदी,अंजना पांडेय सहित महाविद्यालय स्टाफ व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।
इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें।
Click Here >>
Donate Now
इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।
इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।
Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।