श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर किया तर्पण 

इस ख़बर को शेयर करें

भगवानदीन साहू छिंदवाड़ा :सन्त शिरोमणि माता कर्मा जी की प्रेरणा से एव राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के शाहवाल और राष्ट्रीय संरक्षक नमो नमो मोर्चा भारत के पुरुषोत्तम गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय तेली पिछड़ा वैश्य महासभा ट्रस्ट द्वारा श्री नारायण साहू पिता लगडू साहू का 22 जुलाई को परलोक गमन हो गया । उनके मोक्ष हेतु श्री मद भगवदगीता के 7 वें अध्याय का पाठ कर पुण्य अर्पण कर विधिवत तर्पण किया । इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष भगवानदीन साहू ने बताया कि जिन व्यक्ति का शरीर छूट जाता है उनके लिए तीसरा , तेरहवीं , गंगापूजन का विधान है। किसी कारणवश यह सब ना कर पाएं तो गीता पाठ कर पुण्य अर्पण करने से भी मोक्ष की प्राप्ति होती है ; ऐसा शास्त्रों में वर्णन आता हैं । गंगा पूजन के साथ गीता पाठ भी कर सकतें हैं । श्री नारायण साहू बहुत ही हँसमुख , मिलनसार और बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे । वे मूलतः बोरदेही के निवासी थे । उनका पूरा परिवार इसी शहर में निवासरत है । 5 भाई और 3 पुत्र की शहर में अपनी एक अलग पहचान है ।इन सब को नई दिशा देने में श्री नारायण साहू का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर संदीप साहू वर्षा साहू , सन्तोष सारिका साहू , संजय शिम्पी साहू , सतीश साहू, मनीराम निर्मिला साहु , रमेश साहू , महेश साहू, दिनेश साहू , गुरुदयाल साहू , सुरेश साहू , वेदांत ,आणिका नमन , समृद्धि साहू ,ओमी साहू , दिलीप साहू ,( हरि ओम होजरी ) राधेश्याम साहु सेवा निवृत्त स्टेशन मास्टर आर. आर. सिंह , गुड्डू मंडल, वरिष्ठ पत्रकार विनोद सूर्यवंशी भोपाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

इंडिया पोल खोल को आर्थिक सहायता प्रदान करने हेतु इस QR कोड को किसी भी UPI ऐप्प से स्कैन करें। अथवा "Donate Now" पर टच/क्लिक करें। 

Click Here >> Donate Now

इंडिया पोल खोल के YouTube Channel को Subscribe करने के लिए इस YouTube आइकन पर टच/Click करें।

इंडिया पोल खोल के WhatsApp Channel को फॉलो करने के लिए इस WhatsApp आइकन पर टच/Click करें।

Google News पर इंडिया पोल खोल को Follow करने के लिए इस GoogleNews आइकन पर टच/Click करें।


इस ख़बर को शेयर करें